Girl Abducted: स्कूल के बाहर से 16 साल की किशोरी का अपहरण

Hanumangarh News
Sanketik photo

14 साल पहले गोद देने वाले माता-पिता के साथ बहन पर आरोप

Girl Abducted: हनुमानगढ़। जिस माता-पिता ने 14 साल पहले अपनी दो साल की बेटी को अपने ही रिश्तेदारों को गोद दिया, उसका उसी माता-पिता ने अपनी दूसरी बेटी के साथ मिलकर स्कूल के बाहर से अपहरण कर लिया। यह वारदात स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में गोद लेने वाले व्यक्ति ने अपनी साली व साढू तथा इनकी बेटी के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार जक्ंशन निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने एवं उसकी पत्नी ने उसकी साली देवकी पुरी पत्नी महेन्द्र पुरी एवं साढू महेन्द्र पुरी पुत्र बीरबल पुरी निवासी वार्ड तीन, शेखसर तहसील लूणकरणसर जिला बीकानेर से पुत्री गोद ली थी। गोदनामा लिखित 31 दिसम्बर 2011 को करवाई गई। उनकी पुत्री अब 16 साल की हो चुकी है जो पिछले 14 सालों से उनके पास रह रही है। वह जंक्शन के नेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ाई कर रही है।

शुक्रवार को उसकी पुत्री स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी

शुक्रवार को उसकी पुत्री स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी। अपराह्न करीब तीन बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसकी साली देवकी पुरी, साढू महेन्द्र पुरी एवं सुस्मिता पुरी पुत्री महेन्द्र पुरी उसकी पुत्री का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए। उसकी पुत्री स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पर नहीं आई तो वह स्कूल पहुंचा। स्कूल के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो फुटेज में देवकी पुरी, साढू महेन्द्र पुरी एवं सुस्मिता पुरी उसकी पुत्री को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। यह लोग पूर्व में उसकी पुत्री को उठाकर ले जाने की धमकी दे चुके थे। इन्होंने लूणकरणसर एसडीएम के समक्ष पूर्व में प्रकरण दर्ज करवाया था जिसमें एसडीएम ने उनकी पुत्री की परवरिश उसे एवं उसकी पत्नी को सुपुर्द की। पुलिस ने अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई गुरदेव सिंह को सौंपी। Hanumangarh News