Truck Accident: सड़क हादसा लील गया 18 जिंदगियाँ, देश में मातम का माहौल!

Hanumangarh News

Pakistan Truck Accident: बलूचिस्तान (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 18 लोगों के मरने की सूचना है। यह भयानक हादसा बलूचिस्तान के खुजदार में शाह नूरानी दरगाह की ओर तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक के खड्डे में गिर जाने से हुआ। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं दूसरी ओर हादसे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। Pakistan News

सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने हादसे में घायल हुए पीड़ितों का हालचाल जाना। सूत्रों से मिली जानकारीके अनुसार शुरूआत में 17 लोगों की जान चली गई थी, 52 घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 40 को बाद में छुट्टी दे दी गई थी। बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में 5 घायल वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। Pakistan News

दर्दनाक हादसे का कारण यात्रा के दौरान रास्ते में एक तीव्र मोड़ आना बताया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सकरो वाजिद अली ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ट्रक चालक करीम बख्श को दुर्घटना के तुरंत बाद ही पकड़ लिया गया है, जोकि खुद भी हादसे में घायल हो गया था। उन्होंने इस दर्दनाक हादसे का कारण यात्रा के दौरान रास्ते में एक तीव्र मोड़ आना बताया।

हादसा बहुत ही दर्दनाक था और यह तब हुआ जब थट्टा से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा ट्रक बलूचिस्तान के खुजदार में शाह नूरानी दरगाह से रास्ता भटक गया और खड्डे में गिर गया। एसडीपीओ के अनुसार इस तीर्थयात्रा में 70 से अधिक लोग शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान तेजी से शुरू हो चुका था। Pakistan News

Instagram Nudity Protection : अब अश्लील फोटो भेजने से पहले ‘दो बार सोचना’ पड़ेगा! इंस्टाग्राम ला रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here