184 किलो गांजा पत्ती, 2.13 लाख नशीले कैप्सूल बरामद, 4 गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले 18 जालसाजों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत पलवल जिले से चार तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 184 किलोग्राम से अधिक गांजा पत्ती और 2.13 लाख से अधिक नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि पहले मामले में पुलिस ने अवैध रूप से एक ट्रैक्टर से जुड़े सेप्टिक टैंक के अंदर छिपाकर विशाखापट्टनम से लाया जा रहा 184 किलो 550 ग्राम गांजा पत्ती बरामद किया है। बरामद नशे की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को ट्रैक्टर से जुड़े सेप्टिक टैंक में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी । उसके बाद पुलिस ने नाकबंदी कर दोनों वाहनों को एक नाके पर रोका।

सेप्टिक टैंक की तलाशी में 179 किलोग्राम 550 ग्राम वजन वाले पांच प्लास्टिक बैग जब्त किए गए। कार से शेष पांच किलो गांजा पत्ती बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान होडल के देवदत्त उर्फ चिंटू, दिल्ली के नावेद खान और होडल के चरण सिंह के रूप में हुई है अन्य मामले में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर के एक वाहन में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने वाहन को रोका और आरोपी को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी में प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाले कुल 2,13,120 कैप्सूल बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के निवासी तैयब के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद किया गया मादक पदार्थ और नशीले कैप्सूल की खेप के पीछे उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here