किंशासा (एजेंसी)। मध्य अफ्रीकी देश कांंगो के नॉर्थ कीवु प्रांत में कट्टरपंथी संगठन अलायड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के आतंकवादियों के हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने प्रांत के बुलिकी इलाके के प्रमुख कलुंगा मेसो के हवाले से बताया कि सुबह में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कई नागरिकों के शव मिले। नतीजतन, प्रारंभिक मौत का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है।
आतंकवादियों ने कथित तौर पर नागरिकों के घरों में आग लगा दी और संपत्ति लूट ली। गौरतलब है कि एडीएफ आतंकवादियों को कांगो और पड़ोसी युगांडा में हिंसा की नियमित घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है। समूह को शुरूआत में सरकार से लड़ने के लिए 1990 के दशक में गठित किया गया था। युगांडाद की सरकार ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















