रिश्वत लेते पटवारी सहित दो लोग काबू

Sculptures, Smugglers Arrested, Bogus Document, Raid

भूमि का नामांतरण करने की एवज में मांगी रिश्वत

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी और उसके दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस वृत्त निरीक्षक मनोज मूंड ने बताया कि कोलायत का पटवारी मनीष शर्मा परिवादी बजरंग कुम्हार से उसकी भूमि का नामांतरण करने की एवज में पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

श्री कुम्हार उसे दस हजार रुपये पहले ही दे चुका था। शर्मा शेष पांच हजार रुपये देने पर दबाव डालने लगा तो श्री कुम्हार ने इसकी शिकायत ब्यूरो के बीकानेर मुख्यालय में की। उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो ने दोपहर में गड़यिाला गांव में न्याय आपके द्वार शिविर के दौरान शर्मा और उसके लिए रिश्वत ले रहे दलाल कमाल खान को परिवादी से पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।