अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन 2 लाख 15 हजार परीक्षार्थियों ने लिया परीक्षा में हिस्सा

  • परीक्षा के दूसरे दिन सबसे अधिक 504 परीक्षा केंद्रों पर टीजीटी व पीआरटी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
  • मैटेल डिटेक्टर व बायोमैट्रिक पहचान के बाद सीसीटीवी की जद में हुआ परीक्षाओं का आयोजन
  • दूसरे दिन की परीक्षाओं के बेहतर संचालन की बात बोर्ड चेयरमैन ने कही
  • एचटेट परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र व हर परीक्षा कक्ष पर रही सीसीटीवी की नजर : बोर्ड अध्यक्ष
  • हाईटैक कमांड एंड कंट्रोल सैंटर से आॅनलाईन माध्यम से प्रदेश के हर सैंटर पर बोर्ड प्रशासन ने रखी नजर : बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा प्रदेश में आज दूसरे दिन भी अध्यापक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके संचालित हुई। दूसरे दिन आयोजित परीक्षा में दो लाख 15 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रात:कालीन पारी के लिए 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रात:कालीन पारी में परीक्षार्थियों ने टीजीटी अध्यापक बनने के लिए परीक्षा दी।

यह भी पढ़ें:– दिलचस्प: महिला ने पकड़ी घर की फ्लाइट थी पहुंच गई विदेश

बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव व बोर्ड सैकेटरी कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले दिन की एचटेट परीक्षाएं प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व जिला प्रशासन के द्वारा बेहतरी तरीके से संचालित करवाई गई। पहले दिन की परीक्षाओं में एक भी यूएमसी केस नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि आज दूसरे दिन की परीक्षाओं के लिए प्रात:कालीन पारी के लिए 504 तथा सांयकालीन पारी की टीआरटी की परीक्षा के लिए 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई। इसके लिए 152 उड?दस्ते परीक्षा केंद्रों की जांच कर रहे है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की मयार्दा व सूचिता कायम रहे, इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के भिवानी स्थित मुख्यालय पर हाईटैक कमांड एंड कंट्रोल मोनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से 44 एलसीडी स्क्रीनों पर प्रदेश के हर परीक्षा केंद्र व परीक्षा कक्ष की लाईव वीडियो तस्वीरें बोर्ड मुख्यालय में सीधी देखी गई। आॅनलाईन मानिट्रिंग के दौरान कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के नियमों का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उस पर यूएमसी केस दर्ज किए जाने का प्रावधान है।

बोर्ड चेयरमैन ने कहा : प्रथम दिन की परीक्षा में एक भी यूएमसी केस नहीं बना

बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने कहा कि परीक्षाएं शुरू होने से पहले एचटेट परीक्षार्थियों को मैटल डिटैक्टर से उसके बाद बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के बाद ही परीक्षा की इजाजत दी गई है तथा सीसीटीवी की नजरों में परीक्षाओं का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि यह बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन का ही परिणाम है कि 3 दिसंबर को हुई एचटेट परीक्षा में कोई भी यूएमसी दर्ज नहीं हुई। बोर्ड द्वारा इस बात का बेहतर तरीके से प्रचार किया गया था कि परीक्षा के हर कक्ष की मॉनिट्रिंग आॅनलाईन माध्यम से की जा रही है, इसी का परिणाम है कि परीक्षाओं की सूचिता भंग नहीं हुई।

एचटेट परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा में हिस्सा लेने पहुंचे परीक्षार्थी अनुपम व निकिता ने बताया कि उन्हे अपने गृह जिला में परीक्षा देकर काफी खुशी महसूस हुई तथा आने-जाने संबंधी कठिनाईयों से निजात मिली है। भविष्य में भी परीक्षाएं अपने गृह जिला में ही आयोजित होनी चाहिए। परीक्षार्थियों ने आंस जताई कि उनकी अच्छी तैयारी के सकारात्मक परिणाम आएंगे। गौरतलब है कि एचटेट परीक्षाओं का परिणाम 25 दिन में घोषित किया जाएगा। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश में निकली अध्यापकों में भर्ती में उत्र्तीण एचटेट पास परीक्षार्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here