देश में कोरोना के 2 लाख 71 हजार 202 नए केस मिले

coronavirus

लगातार चौथे दिन दो लाख से ज्यादा केस

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोविड-19 की तीसरी लहर के दौर से गुजर रहे देश में लगातार चार दिन से संक्रमण के दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गई है। इस बीच शनिवार को देश में 66 लाख 21 हजार 395 कोविड टीके लगाए गए हैं और रविवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक एक अरब 56 करोड़ 76 लाख 15 हजार 454 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 16 लाख 65 हजार 404 कोविड परीक्षण किए गये, जिनमें दो लाख 71 हजार 202 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 71 लाख 22 हजार 164 हो गई है।

इससे पहले वीरवार को दो लाख 47 हजार 417 , शुक्रवार को दो लाख 64 हजार 202 और शनिवार को दो लाख 68 हजार 833 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 15 लाख 50 हजार 377 हो गये हैं। इसी अवधि में 314 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,86,066 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,38,31 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 हो गई हैं। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 4.18 फीसदी और रिकवरी दर 94.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.31 फीसदी है। दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 7,743 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। देश में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 1,702 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक एक दिन में दर्ज सबसे अधिक आंकड़ा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here