श्रीनगर (एजेंसी) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। आधिकारियों प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये आतंकवादी शौकत अहमद शेख द्वारा अन्य आतंकवादियों के भी छिपे होने की दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स ने मिलकर कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती लोलाब इलाके में घेराबंदी अभियान चलाया था। अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी । सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें 2 आतंकवादी मारा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















