33 मरीज ठीक होकर घर लौटे
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 33 मरीज ठीक हुए। वहीं 24 नए मामले सामने आए। जिनमें से तीन पतराम गेट से, एक न्यू भारत नगर से, दो विद्या नगर से, तीन पुराना हाउसिंग बोर्ड से, दो जगत कॉलोनी से, एक बीटीएम लाईन से, एक बिचला बाजार से, दो पटेल नगर से, एक गांव सिवाड़ा से, एक शिवा हाई स्कूल बापोड़ा से, एक वार्ड-13 बहल से, एक एनएसजी हाई स्कूल बापोड़ा से, एक ग्रीन वैली स्कूल जमालपुर से, दो एचडीएफसी बैंक बवानीखेड़ा से, एक गांव सांगा से तथा एक सैक्टर-23 भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 1387 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 1144 ठीक हो चुके हैं।
- अब जिले में कोरोना के 231 एक्टिव केस हैं।
 - सोमवार को जिला से 700 सैम्पल लिए गए।
 
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















