25 विदेशी राजनयिक पहुंचे जम्मू कश्मीर

25 foreign

इससे पहले भी दो बार विदेशी राजनयिकों के दल जम्मू कश्मीर जा चुके हैं (25 foreign)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने 25 और देशों के राजनयिकों के एक दल का जम्मू कश्मीर का दौरा आयोजित किया है जो वहां स्थानीय व्यापारियों, नागरिक प्रशासन, राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक आर्थिक समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर वास्तविक स्थितियों को जानेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां जानकारी दी कि 25 देशों के मिशनों के प्रमुखों का ये दल 12 एवं 13 फरवरी को केन्द्र शासित प्रदेश में रहेगा तथा बारामूला, श्रीनगर एवं जम्मू जाएगा। ( 25 foreign) उन्हें जम्मू कश्मीर में चल रहीं विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा सुरक्षा की स्थिति और हालात को सामान्य बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया जाएगा।

इस प्रतिनिधिमंडल में अफगानिस्तान, आॅस्ट्रिया, बुल्गारिया, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, डोमिनिकन गणराज्य, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, गिनी, हंगरी, इटली, केन्या, किर्गीज गणराज्य, मैक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पोलैंड, रवांडा, स्लोवाक, ताजिकिस्तान, यूगांडा और उज़्बेकिस्तान के मिशन प्रमुख शामिल हैं। इससे पहले भी दो बार विदेशी राजनयिकों के दल जम्मू कश्मीर जा चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।