यूक्रेन से लौटे 250 भारतीय

Indians returned from Ukraine

भोपाल (एजेंसी)। यूक्रेन-रूस विवाद के बीच कीव से छात्रों समेत लगभग 250 नागरिक मंगलवार देर रात एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के दो छात्र भी शामिल हैं। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कीव (यूक्रेन) से मंगलवार देर रात उड़ान संख्या एआई-1946 दिल्ली में उतरी है। इसमें देश के अन्य नागरिकों के अलावा मध्यप्रदेश के दो छात्र भी शामिल हैं, जो यूक्रेन में उच्च शिक्षा के लिए गए थे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा यूक्रेन से उड़ान संख्या एआई-1946 गुरुवार और शनिवार को भी आएगी, जिसके माध्यम से फिर भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इसमें भी मध्यप्रदेश के अनेक नागरिकों के वापस आने की संभावना है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार रात ट्वीट के जरिए कहा कि लगभग 250 छात्र और नागरिक यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में और उड़ानें भारतीय नागरिकों की वापसी में मदद करेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here