सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में मिले 254 नये रोगी

  • 20 हजार से अधिक की बलगम जांच कर 177 क्षय रोगी खोजे गए
  • क्लीनिकल डायग्नोसिस के बाद एक्स-रे से 77 क्षय रोग की पुष्टि हुई

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। जनपद गाजियाबाद में क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए और क्षय रोगियों की खोज करने में स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। शासन के निर्देश पर 20 फरवरी से शुरू हुए सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान में 254 क्षय रोगी खोजे गए हैं। पहले चरण में चार दिन तक आवासीय संस्थानों में अभियान चलाए जाने के बाद 24 फरवरी से तीन सौ एसीएफ टीम ने घर-घर जाकर कुल 8.40 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग के दौरान एसीएफ टीम ने कुल 20, 461 लोगों में टीबी से मिलते जुलते लक्षण पाए और मौके पर ही स्पुटम (बलगम) का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। स्पुटम जांच में कुल 177 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई, जबकि क्लीनिकल डायग्नोसिस के बाद एक्स-रे कराए जाने पर 77 लोगों में क्षय रोग की पुष्टि हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ भवतोष शंखधर ने बताया कि जनपद के खोड़ा, भोजपुर और लोनी क्षेत्र में एसीएफ के दौरान बड़े पैमाने पर टीबी जांच कराई गई है। इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा क्षय रोगी मिले हैं। उन्होंने बताया कि एसीएफ में उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा फोकस किया जाता है जहां अधिक रोगी होने की आशंका होती है। अधिक रोगी खोजे जाने के बाद टीबी का फैलाव रोकने में मदद मिलती है।

 यह लक्षण हो तो जांच अवश्य कराएं

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ डीएम सक्सेना ने बताया कि एसीएफ के दौरान जनपद में कुल 254 क्षय रोगियों को खोजकर उपचार शुरू कर दिया गया है। डीटीओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि टीबी से मिलते – जुलते लक्षण होने पर जांच अवश्य कराएं। दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसते समय बलगम या खून आना, सीने में दर्द, वजन कम होना, बुखार रहना और रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं।

 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर होती है जांच

डीटीओं ने बताया जनपद में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध है। जांच में पुष्टि होने पर तत्काल उपचार शुरू किया जाता है और उपचार शुरू होने के दो सप्ताह बाद रोगी के साथ रहने वाले अन्य लोगों को संक्रमण की संभावना न के बराबर रहती है। टीबी का फैलाव रोकने के लिए जल्दी जांच और उपचार शुरू होना जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here