बांग्लादेश विमान हादसे में स्कूल इमारत से टकराया था ट्रेनिंग जेट, 27 मृतकों में 25 छात्र शामिल

Bangladesh News
बांग्लादेश विमान हादसे में स्कूल इमारत से टकराया था ट्रेनिंग जेट, 27 मृतकों में 25 छात्र शामिल

Bangladesh Air Force jet crash: ढाका। बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के उत्तरा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल भवन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में 25 स्कूली छात्र, एक शिक्षिका और विमान का पायलट शामिल हैं। Bangladesh News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और करीब 1:30 बजे माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो-मंजिला इमारत से टकरा गया। दुर्घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं, जिससे हताहतों की संख्या अधिक हो गई।

‘नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टिट्यूट’ के विशेष सहायक सईदुर रहमान ने बताया कि हादसे में 171 लोग घायल हुए, जिनमें से 78 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 5 की हालत नाजुक बनी हुई है। अब तक 20 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि 6 शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है।

पहली मंजिल पर कक्षा 3 और 4 के बच्चे पढ़ रहे थे

फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के अनुसार, विमान स्कूल की उस इमारत से टकराया, जहां पहली मंजिल पर कक्षा 3 और 4 के बच्चे पढ़ रहे थे, जबकि दूसरी मंजिल पर कक्षा 2 और 5 के छात्र उपस्थित थे। इसी भवन में प्राचार्य का कार्यालय और एक कोचिंग क्लास भी चल रही थी। Bangladesh News

घटना की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना और दमकल विभाग के आठ इंजन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन की ओर से नागरिकों से शांति बनाए रखने और अस्पतालों में रक्तदान जैसे सहयोग की अपील की गई है। यह दुर्घटना देशभर में शोक और चिंता का कारण बन गई है, विशेषकर उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है।

भारत ने जताई संवेदना, घायल छात्रों को चिकित्सीय सहायता देने को तैयार

नई दिल्ली। बांग्लादेश के ढाका में हुए दुखद विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और भारत की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इस क्रम में, भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को बांग्लादेश सरकार को औपचारिक पत्र भेजकर घायल लोगों की मदद हेतु भारत में उपलब्ध विशेष चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी साझा करने का आग्रह किया है। भारतीय उच्चायोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी घायल व्यक्ति को भारत में इलाज की आवश्यकता होती है, तो भारत सरकार सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “ढाका में हुए विमान हादसे में अनेक लोगों की, विशेषकर छात्रों की, मृत्यु और घायल होने की खबर से अत्यंत दुखी हूं। भारत इस कठिन समय में शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। भारत हर संभव सहायता देने को तत्पर है।” यह मानवीय पहल भारत और बांग्लादेश के मधुर संबंधों और आपसी सहयोग का प्रतीक है। भारत ने यह भी स्पष्ट किया है कि संकट की इस घड़ी में दोनों देशों के बीच सहयोग और समर्पण की भावना और मजबूत होगी। Bangladesh News

Jammu Kashmir Rainfall: जम्मू-कश्मीर में मूसलधार बारिश, रियासी और राजौरी में स्कूल बंद, अलर्ट जारी