मैड्रिड l स्पेन में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के पिछले 24 घंटों में 271 नये मामले सामने आये हैं। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्पेन में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 239,228 हो गयी है। मैड्रिड में 95 नये मामले सामने आये हैं जबकि कैटालोनिया में 88 मामले आये हैं। स्पेन में पिछले सात दिनों में कोरोना वायरस से 43 मौतें हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 27,125 हो गयी हैं। स्पेन में लॉकडाउन में ढील देने के लिये 28 अप्रैल से चार चरणों का प्लान शुरू किया गया है जिसमें पहली चरण की शुरुआत 11 मई से हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















