पीलीबंगा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई
Drugs Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि को गश्त के दौरान साढ़े तीन ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई वीरचंद के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए टीम पीलीबंगा से गोलूवाला रोड स्थित विद्या विहार कॉलोनी के नजदीक पहुंची तो सड़क के पास एक युवक संदिग्धावस्था में घूमता मिला। शक के आधार पर टीम ने युवक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसकी पहचान संदीप कुमार उर्फ सोनू (32) पुत्र अशोक कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 13, हाल वार्ड 19, मण्डी पीलीबंगा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 3.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। टीम ने संदीप कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद कर रहे हैं। Hanumangarh News
10.20 किलोग्राम पोस्त सहित युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़। पल्लू थाना पुलिस ने 10 किलोग्राम से अधिक पोस्त बरामद कर पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी सुरेश मील के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार देर शाम को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने पल्लू में अर्जुनसर तिराहा पर कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 10 किलो 20 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। मौके से परतोस (21) पुत्र इन्द्रजीत बिश्नोई निवासी राजांवाली पीएस बहाववाला तहसील अबोहर जिला फाजिल्का, पंजाब को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान धन्नासर चौकी प्रभारी एसआई विजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। Hanumangarh News















