चित्तौड़गढ़ में अलसफा के 3 आतंकवादी गिरफ्तार

two real brothers arrested with 40-kg poppy recovered

चित्तौड़गढ़ (एजेंसी)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने आतंकवादी संगठन अलसफा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बम बनाने की सामग्री बरामद की हैं। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने वीरवार को बताया कि जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश की ओर से आई कार को रोककर उसकी तलाशी लेने पर एक बैग से आरडीएक्स जैसा मटैरियल, फ्यूज वायर व टाइमर सेट करने के लिए घड़ी के साथ नकदी बरामद की गई।

क्या है मामला

प्रारम्भिक पूछताछ में तीनों ने खुद को मध्यप्रदेश के रतलाम शहर का निवासी बताते हुए आतंकवादी संगठन अलसफा से जुड़ा होना बताया तथा वे यह सामग्री जयपुर में किसी व्यक्ति को सौंपने वाले थे। किसे सौंपते उसे यह नहीं जानते लेकिन इनके आकाओं के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र होना बताया जा रहा है। पुलिस ने इन लोगों को अफीम तस्करी के संदेह में रोका और तलाशी ली लेकिन इनके आतंकवादी होने का पता लगने पर राज्य की एटीएस सहित केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दी गई जिनका देर रात से निम्बाहेड़ा में जमावड़ा हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।