करनाल में 5 को गोलियों से भूना

  • तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

Karnal, Hardeep Walia:  करनाल में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वीरवार दोपहर बदमाशों ने शिव कॉलोनी में विवाह में शामिल होने जा रहे पाँच 02लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की दी। इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

वारदात के बाद से शहर में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार जिम संचालक राजेश, गुलाब, बबरेहड़ी निवासी मनोज व चांद फॉरच्यूनर में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सब्जी मंडी के पास एक इनोवा कार व मोटरसाईकिल पर आए कुछ बदमाशों ने अचानक फॉरच्यूनर पर अंधाधुंंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने नरेश व उसके 2 साथियों पर गोली चलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुचांया जहां 3 लोगों की मौत हो गई। हमले की पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश आरंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here