पेट्रोल भंडार में आग लगने से 35 लोगों की मौत

accident
accident पेट्रोल भंडार में आग लगने से 35 लोगों की मौत

कोटोनौ (एजेंसी)। पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन के दक्षिण-पूर्वी विभाग ओउमे में शनिवार को एक पेट्रोल भंडार में आग लगने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक गंभीर रूप से झुलस गये है। बेनिन के गृह और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि नाइजीरिया की सीमा के पास एक कस्बे में संभवत: सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक वाहन से पेट्रोल के बैग उतारे जाने के दौरान आग ली।

उन्होंने बताया कि आग उस स्थान पर चारो ओर फैल गई। प्रारंभिक सूचना के आधार पर इस घटना 35 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है और एक 12 से अधिक गंभीर रूप से झुलस गये है जिन्हें अस्पताल भेजा ले जाया गया है। महत्वपूर्ण सामग्री क्षति भी हुई। बयान में कहा गया है कि स्थिति से निपटने के लिए तुरंत दमकल, पुलिस और मेडिकल टीमों को तैनात किया गया, लोक अभियोजक कार्यालय ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here