4 killed in Guna: गुना, मध्य प्रदेश। जिले में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना भदौरा क्षेत्र में उस समय हुई जब एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। Guna News
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में तेज गति और असंतुलित नियंत्रण के चलते वाहन डिवाइडर से टकराया और कुछ ही क्षणों में पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों की पहचान गोविंद रघुवंशी, सोनू, वीरू और हितेश के रूप में हुई है। सभी मृतक शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के रिजौदा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भोपाल रेफर किया
तीन घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भोपाल रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों का इलाज गुना में ही जारी है। म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले मंदसौर में एक कार खुले कुएं में गिरने से 12 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा नीमच, सागर सहित अन्य जिलों में भी गंभीर सड़क हादसे सामने आए हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं और गहरी हो गई हैं। Guna News
Delhi Haat Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग से अफरातफरी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ