दक्षिण कोरिया में कोरोना के 40,064 नये मामले

The horrific scene of the epidemic due to the Corona extermination

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 40,064 नये मामले सामने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 17,544,398 हो गयी हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। दैनिक मामलों में शनिवार की तुलना में कुछ वृद्धि दर्ज की गई है। इस दिन 39,600 मामले दर्ज हुए थे। यह आंकड़ा पिछले हफ्ते सामने आए 37,761 मामलों के मुकाबले अधिक है। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कोरोना के संक्रमण में हुई यह हालिया वृद्धि इसके अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के वजह से हुई है।

दक्षिण कोरिया में हालत चिंताजनक

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में से 16 बाहर से आये लोगों के मामले हैं। यह संख्या अब 32,163 हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में गंभीर मरीजों की संख्या एक दिन पहले से चार बढ़कर 423 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 71 लोगों की हुई है। जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,360 हो गई। मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस वैक्सीन के दो डोज प्राप्त कर चुके लोगों की संख्या इस वक्त 44,555,511 है, जो इस आबादी का कुल 86.8 प्रतिशत है। यह आंकड़ा बूस्टर डोज ले चुके मरीजों के लिए 33,177,425 है, जो कुल आबादी का 64.7 प्रतिशत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।