सूडान में 46 प्रदर्शनकारियों की मौत : अब्दुल जब्बार

46 protesters die in Sudan: Abdul Jabbar

काहिरा (एजेंसी)। सूडान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल जब्बार ने गुरुवार को दावा किया कि खार्तूम में रक्षा मंत्रालय के बाहर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान हुई झड़प में 46 प्रदर्शनकारी मारे गये है। उन्होंने 100 लोगों के मारे जाने की सूचना का खंडन किया है। सेंट्रल कमेटी आॅफ सूडान डॉक्टर्स ने बुधवार को कहा कि नीलेय से 40 शव निकाले जाने के बाद खार्तूम में रक्षा मंत्रालय के बाहर बैठ प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। जब्बार ने कहा, ‘कोलंबिया जिले में कार्रवाई के दौरान संयुक्त बलों के द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान कई लोग मारे गये थे। सूना समाचार एजेंसी ने जब्बार के हवाले से बताया कि आॅपरेशन में मारे गए लोगों की संख्या 46 लोगों से अधिक नहीं थी।

गौरतलब है कि सूडान में कई महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके बाद 11 अप्रैल को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद सत्ता में आई ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) ने नौ माह के भीतर देश में चुनाव कराने की बात कही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।