सोल (एजेंसी)। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटो में करीब पांच हजार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 64 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 4954 नए मामलों के साथ इसके संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,82,310 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3957 हो गई है।
संक्रमितों में 774 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरी तरफ कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 36 मामले सामने आए हैं, जिनमें नौ दूसरे देशों तथा 27 स्थानीय संक्रमण के हैं। देश में अब तक चार करोड़ 27 लाख 33 हजार 049 लोगों को कोविड-19 के डोज दिये जा चुके हैं, जिनमें चार करोड़ 14 लाख 10 हजार 206 लोग पूरे डोज ले चुके हैं। इसके साथ ही 42 लाख 42 हजार 449 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















