आंखों में मिर्ची डालकर रुपए छीनने वाले 5 आरोपी काबू

पूछताछ में आरोपियों ने हिसार से गन प्वाईंट पर गले की चेन छीनने की वारदात को कुबूला | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी सीआईए स्टाफ-2 ने गांव खरक के शराब ठेके के सेल्समैन की आंखों में मिर्च डालकर रुपए छीनने की कोशिश करने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान शिवम, शक्ति सिंह, साहिल, तेजवीर व मनोज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार गांव खरक कलां निवासी अमित ने बताया कि बीते 27 अगस्त 2022 को वह अपनी मोटरसाइकिल पर पैसे लेकर भिवानी मेन ऑफिस में जा रहा था। इस दौरान वह एमके हॉस्पिटल रोहतक रोड के पास पीछे से एक आती हुई मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उसकी आंखों में मिर्च डाल कर रुपए छीनने की कोशिश की। (Bhiwani News)

उसके चिल्लाने पर मौके पर व्यक्तियों द्वारा उसे छुड़वाया गयाा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में सीआईए निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुष्पा कॉन्पलेक्स हिसार में एक दुकानदार से पिस्टल पॉइंट पर गले की चेन छीन कर भागने की वारदात भी कबूली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर शिवम व साहिल को एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। (Bhiwani News)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here