LPG Cylinders Distributed: ईंट भट्ठे के मजदूरों को बगैर कनेक्शन 5 किलो के छोटू सिलेंडर वितरित

Sadulshahar News
ईंट भट्ठे के मजदूरों को बगैर कनेक्शन 5 किलो के छोटू सिलेंडर वितरित

LPG Cylinders Distributed: सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। आज इंडियन ऑयल (Indian Oil) से हनुमानगढ़ के सेल्स अधिकारी रोहित कुमार के दिशा निर्देश अनुसार ईंट भट्ठों पर कार्यरत लेबर मजदूरों को 5 किलोग्राम गैस सिलेंडर का वितरण किया गया व गैस सिलेंडर से सुरक्षा बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सादुलशहर गैस सिलेंडर एजेंसी के संचालक विजय कुमार गोयल व पुलकित गोयल ने बताया कि मंगलवार को अनिल कुमार सरदारशहरिया के ईंट भट्टे पर फ्री ट्रेड एलपीजी 5 किलो (छोटू) के सिलेंडर बांटे गए व इन सिलेंडरों की विशेषताएं बताई। पुलकित गोयल ने कहा कि ईट भट्ठा पर काम करने वालों को जब जरूरत हो तभी आधार कार्ड पर बगैर कनेक्शन सिलेंडर ले सकते हैं और भरवा सकते हैं। कम वजन होने के कारण लाने व ले-जाने में सुविधा रहती है। यह सिलेंडर खेतों में भी काम में ले सकते हैं। Sadulshahar News

Railway Recruitment: रेलवे में नौकरियों की भरमार, रेलवे भर्ती बोर्ड ने की घोषणा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here