हमसे जुड़े

Follow us

17.4 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश गाजियाबाद में...

    गाजियाबाद में फिर आफत बनकर गिरी 5 मंजिला इमारत

    Five, Story Building, Collapses, Ghaziabad

    बचाव कार्य जारी, कोई हताहत नहीं

    गाजियाबाद (सच कहूँ)।  दिल्ली-एनसीआर में इमारतों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इमारत गिरने की वजह से लोगों की जान जा रही है। ग्रेटर नोएडा के बाद गाजियाबाद और फिर दिल्ली में इमारत गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब एक बार फिर गाजियाबाद के खोड़ा (लोकप्रिय विहार) में 5 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है। इमारत गिरने के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं। पिछले 10 दिनों में एनसीआर में यह तीसरी घटना है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें गिरी थीं, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

    खस्ताहाल थी इमारत

    गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि यह इमारत 8 से 10 साल पुरानी थी और यह खस्ताहाल में थी।

    राहत और बचाव कार्य शुरू

    स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत पुरानी थी, वहां कोई नहीं रहता था। कपड़े का एक शोरूम था, लेकिन इमारत की हालत ठीक न होने की वजह से वह भी बंद था। एसपी (सिटी) आकाश तोमर ने भी कहा कि इमारत में फिलहाल कोई मौजूद नहीं था।

    बड़ा हादसा होते-होते बचा

    बता दें कि एक सप्ताह पूर्व इस बिल्डिंग में हाइड्रोलिक क्रेन शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई थी। इस बिल्डिंग में पहले आग भी लग चुकी है। उस वक्त इमारत में सिर्फ दरार आई थी जिसका असर यह हुआ कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे इमारत भरभराकर गिर गई। गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में पांच मंजिला इमारत ढहने के बाद मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीम ने काम शुरू कर दिया है। मालबा हटाने के काम में क्रेन की मदद ली जा रही है।

    पुलिस को दी गई सूचना

    घटना के बाद लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद बिल्डिंग हिल गई थी जिससे आसपास के लोग लोग दहशत में आ गए थे और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को निकलवाया जिसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य शुरू हो सका।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।