पुलिस के शिकंजे में फंसे 50 फर्जी पत्रकार

Fake Reporters
Fake Reporters in mangluru police custudy

कैमरे के साथ खड़े थे लोग | Fake

मेंगलुरु (एजेंसी)। वर्तमान दौर में पत्रकारिता जहां चुनौतियों भरा कार्य है। वहीं इसके दुरुपयोग के मामले में भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को कर्नाटक राज्य के मेंगुलुरू में वेनलॉक अस्पताल परिसर के पास सुबह पुलिस ने 50 फर्जी (Fake) पत्रकारों को हिरासत में लिया। ये लोग कैमरे के साथ यहां खड़े थे। पुलिस ने इनसे जब अपना प्रेस परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वे परिचय पत्र दिखाने में नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस बरत रही सतर्कता

अस्पताल में आपातकालीन विभाग की ओर जा रहे लोगों से पुलिस ने परिचय पत्र की मांग की। परिचय पत्र नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वीरवार को हुए विरोध-प्रदर्शन में मारे गए दो पीड़ितों के शवों एमसीसी सालनिर रोड स्थित अस्पताल में रखे है। प्रदर्शन के बाद सभी तरफ से इस ओर के मार्ग बंद हैं। पुलिस ने सुबह कांकानाडी शहर और केएसआरसीटी बस स्टॉप पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस शहर में लगातार गश्त कर रही है। सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है और सड़कें खाली हैं।

  • पुलिस ने मांगा परिचय पत्र तो नहीं दिखा पाए
  • विरोध प्रदर्शन में मारे गए थे दो लोग
  • एमसीसी सालनिर रोड स्थित अस्पताल में रखे हैं शव
  • बस स्टॉप में उमड़ी भीड़ पर किया लाठीचार्ज
  • दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।