महंगाई की मार : घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रु की बढ़ोतरी

LPG Cylinder Prices

नई दिल्ली। देश में पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है। किचन पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है।

बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था। अब एक बार फिर से लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। अब दाम बढ़ने के बाद घरेलू एल पी जी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।