रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाना पड़ा भारी, भरना पड़ा 50 हजार रुपये जुर्माना!

Ajmer News
रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाना पड़ा भारी, भरना पड़ा 50 हजार रुपये जुर्माना!

अजमेर (सच कहूं न्यूज)। अब रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर गंदगी फैलाना भारी पड़ सकता है। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री खाद्य सामग्री और रैपर आदि ट्रेन अथवा प्लेटफॉर्म पर ही फेंक देते हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर और ट्रेन के अंदर गंदगी फैलती है, लेकिन अब रेलवे ने इसके खिलाफ सख्ती दिखाई है। इसके लिए रेलवे ने विशेष सफाई अभियान चलाया है। जिसमें गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है और सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। Ajmer News

अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के आदेश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा के निर्देशन में डीसीटीआई और स्टेशन सीटीआई के द्वारा आरपीएफ के साथ सयुक्त रूप विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत अजमेर स्टेशन पर गंदगी करने वाले, गुटखा पान की पीक से गंदगी करने वाले एवम बीड़ी सिगरेट (धूम्रपान) का सेवन करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। साथ ही ऐसा न करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। Ajmer News

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार मई माह में अब तक अजमेर स्टेशन पर गंदगी फैलाने व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के कारण 445 यात्रियों से लगभग 50000 रुपए जुर्माने के रूप मे वसूल किए गए। यात्रियों में सफाई के प्रति जागरूकता हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। ट्रेन अथवा प्लेटफॉर्म पर कचरा फैलाते पाए जाने पर यात्री से एक सौ से पांच सौ रुपए तक जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त रेल परिसर में धूम्रपान करते पकड़े जाने पर भी जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। Ajmer News

कार्यवाही की प्रति के लिए कलेक्ट्रेट के कर्मचारी कटवा रहे चक्कर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here