वात्सल्य फाउंडेशन द्वारा की गई 51 हजार की मदद

Vatsalya Foundation

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। जरूरतमंद की निस्वार्थ भाव से सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। कहते हैं अगर दिल से ईश्वर से मांगो तो वह किसी न किसी रूप में आकर मदद कर ही देता है। आर्य नगर का रहने वाला मनीष अपनी बेटी को लेकर बहुत परेशान था। किसी ने उसे जनसेवा दल के पास भेजा उसने बताया कि मेरी बेटी दित्या नो वर्षीय अचानक उसकी कमर में दर्द हुआ जब टेस्ट कराया गया तो उसकी रीड की हड्डी में कैंसर मिला इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है मगर जन सेवादल की टीम ने आश्वासन दिया कि उसका इलाज जरुर होगा जन सेवा दल के सदस्य वात्सलय फाउंडेशन के प्रधान प्रिया दुआ से मिले।

पूरी टीम ने परिवार को 51 हजार बेटी की इलाज के लिए दिए ।इस सेवा में जनसेवा दल का पूरा सहयोग रहा प्रधान किशन मनचंदा ने कहा कहीं भी कोई ऐसा मरीज मिलता है तो उसकी सहायता करे जन सेवा दल हमेशा तैयार रहेगा कृष्ण मनचन्दा -चमन गुलाटी अशोक मिगलानी कपिल मल्होत्रा कमल गुलाटी जन सेवा दल के मोजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here