ओमिक्रोन संकट: कांग्रेस की जयपुर में प्रस्तावित रैली के खिलाफ याचिका दायर

Congress
सीमेंट उद्योग पर अडानी के एकाधिकार का खामियाजा भुगतेगा देश: कांग्रेस

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों एवं इसके नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मंडरा रहे संभावित खतरे के बीच कांग्रेस की महंगाई को लेकर राजधानी जयपुर में बारह दिसंबर को प्रस्तावित रैली का विरोध होने लगा हैं और इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई हैं। एडवोकेट राजेश मूथा ने कांग्रेस की रैली में उमड़ने वाली भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा बताते हुए न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है, जिस पर छह दिसंबर को सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि रैली के आयोजन से कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावना है और तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच ऐसे आयोजनों से कोरोना फैल सकता है।

5 दिसम्बर को आएंगे गृहमंत्री शाह

उधर पांच दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के मद्देनजर उनके स्वागत एवं कार्यक्रम में हजारों भाजपा के कार्यकतार्ओं के एकत्रित होने से उमड़ने वाली भीड़ को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 213 पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे दंपत्ति एवं उसके दो बच्चों में कोरोना पाया गया हैं। हालांकि कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह सजग बताया जा रहा हैं और संभावित खतरे को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।