साइबर ठग्गी : बैंक कर्मी बताकर खाते से उड़ाए 5.66 लाख

Jagraon News
Jagraon News: साइबर ठग्गी : बैंक कर्मी बताकर खाते से उड़ाए 5.66 लाख

पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ की एफआईआर दर्ज | Jagraon News

जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। Credit Card Fraud: जगराओं में क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का झांसा देकर साइबर ठग ने गांव पब्बियां के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए ट्रांसफर लिए। पीड़ित को अपने से हुई ठगी की जानकारी तब मिली जब खाते से साढ़े 5 लाख रुपए साफ हो गए। इसके बाद पीड़ित ने बैंक जाकर सबसे पहले अपना खाता बंद करवाया और इसके बाद पुलिस को ठगी की सारी जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई शुरु कर दी है। Jagraon News

चौकीमान चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि पीड़ित अर्शप्रीत सिंह निवासी गांव पब्बियां ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसको एक मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक कर्मी बताते कहा वह हैड ऑफिस से बात कर रहा है। आरोपी ने पहले कहा कि आप क्रेडिट कार्ड चला रहे हैं, लेकिन उसने क्रेडिट कार्ड ना होने के बारे में बताया। Jagraon News

इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से कहा कि आप के फोन पर कोई इंटरनेशनल सिस्टम आॅन हो चुका है। अगर आप ने वह सिस्टम बंद नहीं किया तो आपको हर महीने 4 हजार रुपए प्रति महीना खर्चा देना होगा। यह सुनते ही वह ठग की बातों के जाल में फंस गया, जिसके बाद ठग ने उसे इंटरनेशनल सिस्टम बंद करने संबंधी एक मैसेज भेजा। जब उसने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया, तो ठग ने उसके मोबाइल पर बातचीत करनी शुरु कर दी।

इसी दौरान पीड़ित के बैंक खाते से पहले 19000 रुपए ट्रांसफर हो गए। फिर देखते ही देखते 1.80 लाख रुपए फिर 1.85 लाख और अंत में 1.82 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। बैंक खाते से कुल 5.66 लाख रुपए उड़ गए। ठगी का पता चलते ही उसने तुरंत बैंक में जाकर अपना खाता सील करवाने के बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम पुलिस को जांच करने के आदेश जारी कर दिए। Jagraon News

यह भी पढ़ें:– Haryana School: बच्चों की हुई मौज, हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, जानिये क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here