प्रोपर्टी डीलर के उत्पीड़न से आहत युवक ने खाया जहर, मौत

Kairana News
Kairana News: प्रोपर्टी डीलर के उत्पीड़न से आहत युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, मौत

मृतक की पत्नी ने आरोपी प्रोपर्टी डीलर समेत चार के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

  • पुलिस ने नामजद मुख्य आरोपी प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार करके भेजा जेल | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कस्बे के मोहल्ला खैलकलां काजी का बाग निवासी एक युवक ने प्रोपर्टी डीलर के उत्पीड़न से आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोपी डीलर समेत चार लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए विवश करने का अभियोग पंजीकृत कराया है। वहीं, पुलिस ने नामजद मुख्य आरोपी प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला खैलकलां काजी का बाग निवासी इमराना ने कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि उसके पति इरशाद ने कैराना बाहर हदूद हलका संख्या-03 में कस्बे की नाला पटरी के पास प्रोपर्टी डीलर मोहम्मद अहमद खां निवासी मोहल्ला अफगानान, बाबू जमील निवासी मोहल्ला आलखुर्द-मुलतानियान, सलमान निवासी मोहल्ला निकट तालाब कैराना व असलम डीलर निवासी मोहल्ला सरकारी अस्पताल के पास कस्बा कांधला से 107 वर्ग गज का एक प्लाट खरीदा था, जिसका बैनामा उसके नाम है। Kairana News

आरोप है कि उपरोक्त प्रोपर्टी डीलरों ने उनके प्लाट में से 34 वर्ग गज जगह पर नाजायज रूप से कब्जा करके एक अन्य पड़ोसी के प्लाट में मिला लिया। इसके बाद,आरोपी उसके पति को प्रतिदिन अपने पास बुलाकर कहते चले आ रहे थे कि तू 34 वर्ग गज जगह का बैनामा पड़ोसी प्लाट वाले के नाम कर दे, वरना हम तेरी हत्या कर देंगे। उसका पति उक्त सारी बातें उसे बताता रहा। आरोपी उसके पति को लगातार बैनामा न करने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि तूने उक्त 34 वर्ग गज जगह का बैनामा नही किया तो वह तुझे परिवार समेत तबाह-बर्बाद कर देंगे। आरोपियों की धमकी के चलते उसका पति तनाव में रहने लगा। आरोप है कि रविवार को आरोपियों ने उसके पति को धमकी दी कि यदि तूने हमारी बात को तवज्जों नही दी तो आज हम तेरी हत्या कर देंगे। आरोपियों की धमकी से उसका पति काफी डर गया। Kairana News

आरोपियों की धमकी से भयभीत होकर उसके पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों के सहयोग से उसने अपने पति को गम्भीर हालत में कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद, वह उसे शामली के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान उसके पति की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मामले में नामजद कराए गए आरोपी प्रोपर्टी डीलर मोहम्मद अहमद खां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सरकार सरल करे स्वास्थ विभाग की डगर: डॉ विश्व बंधु जिंदल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here