लोन व मेडिकल कालेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर 52 लाख ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: लोन व मेडिकल कालेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर 52 लाख ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: लोन व मेडिकल कालेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर लाखो रुपये ठगी करने के मामले की जांच इकनोमिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर राजकरण की अगुवाई में एएसआई राजकुमार व महेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी लक्ष्मी नगर दिल्ली निवासी लक्ष्मण, उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी विजय शर्मा व न्यु मोती नगर नई दिल्ली निवासी प्रेमजीत राय को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि गांव ट्योंठा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत अनुसार वह गांव में ही वह स्कूल चलाता है। Kaithal News

स्कूल सेमिनार की वजह से अलग-अलग जगहों पर आना-जाना होता है। 22 अप्रैल 2022 को एक स्कूल सेमिनार में गया था। वहां उसकी मुलाकात प्रेमजीत राय नाम के व्यक्ति से हुई। प्रेमजीत राय ने कहा था कि वह वित्त मंत्रालय में कार्यरत है। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। एक दिन उसे प्रेमजीत राय से कहा कि स्कूल में कुछ कोर्स शुरू करने है व नई बिल्डिंग बनवानी है। इसके लिए लोन चाहिए। प्रेमजीत ने कहा कि वित्त मंत्रालय में होने के कारण उसके दिल्ली में विदेशी बैंकों से अच्छे संबंध हैं। स्कूल के सभी कागजात सही है तो वह भारतीय बैंक की बजाय विदेशी बैंक से ज्यादा रकम का लोन दिलवा देगा।

इसके बाद आरोपी ने सभी डॉक्यूमेंट ले लिए और लोन की प्रक्रिया शुरू करने का दिखावा करने लगा। दिल्ली स्थित सिंगापुर के बैंक की ब्रांच में खाता खुलवाने के लिए साढ़े 7 लाख रुपए मांगे। 24 जुलाई 2022 को प्रेमजीत दो अन्य व्यक्तियों के साथ स्कूल में आया। जिनमें विजय शर्मा को बैंक मैनेजर व हरजीत राजपूत को विजय का ड्राइवर बताया। आरोपी स्कूल से साढ़े 7 लाख रुपए ले गए। इसके बाद 8 लाख रुपए की राशि लेकर गए। बाद में आरोपियों ने कहा कि लोन की अप्रूवल मिल गई है 2 लाख रुपए लेकर करनाल बुलाया। वहां रुपए ले लिए और कुछ कागजात पर साइन करवाए। आरोपियों ने 10 लाख रुपए का लोन सेक्शन लेटर भी दिखाया। Kaithal News

कविराज का आरोप है कि उसके दोस्तों के बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिनके कुछ नंबर कम रह गए। प्रेमजीत से बात की तो उसने कहा कि वित्त मंत्रालय कोटे से दाखिला करवा दूंगा। तीन दाखिलों के लिए साढ़े सात लाख रुपए टोकन मनी मांगी और स्कूल से रुपए लेकर चल गए। इसके बाद फीस आदि भरने के बहाने बनाकर पांच लाख 15 हजार 10 रुपए हड़प लिए। रुपए देने के बावजूद न तो उसे लोन मिला और न ही विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। इस बीच उनसे 50 लाख 21 हजार 10 रुपए हड़पे जा चुके थे। धोखाधड़ी का पता चलने पर विजय शर्मा से बात की तो उसने कॉलेज फीस भरने के नाम पर 23 हजार रुपए मांगे उन्होंने रुपए दे दिए। बाद में विजय शर्मा ने मोबाइल बंद कर लिया।

प्रेमजीत राय से बात की तो उसने संजय जैन का नंबर दिया। संजय जैन ने कहा कि वह रुपए वापस दिलवा देगा इसके लिए खर्च करना पड़ेगा। आरोपी ने 2.30 लाख रुपए भी हड़प लिए। रुपए हड़पने के बाद संजय ने धमकी देने शुरू कर दी। आरोपी उससे कुल 52 लाख 74 हजार 10 रुपए हड़प चुके हैं। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी विजय के कब्जे से 40 हजार रुपये व लक्ष्मण के कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद किये गए है। सभी आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गये जहां से आरोपी विजय व लक्ष्मण को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा आरोपी प्रेमजीत का 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Haryana School: बच्चों की हुई मौज, हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, जानिये क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here