हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश व हिमपात, तापमान में गिरावट

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ है। ‘ओरेंज अलर्ट’के बीच राज्य के कई हिस्सों में रविवार देर रात से बारिश और हिमपात हो रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा के उच्च पर्वतीय इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। कोकसर, हंसा और केलांग में हिमपात का सिलसिला जारी है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ गिर रही है। वहीं राज्य के मध्यवर्ती व मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बादल बरस रहे हैं। बारिश-हिमपात से राज्य में पारा गिर गया है और अप्रैल के अंतिम दिनों में भी लोग दिसम्बर जैसी ठंड महसूस कर रहे हैं। राजधानी शिमला समेत पर्वतीय इलाकों में ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। समर सीजन में गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए शिमला घूमने आ रहे सैलानियों को विंटर सीजन का अहसास हो रहा है।

राज्य के कुछ स्थानों पर भारी ओलावृष्टि से सेब समेत अन्य फलदार पौधों को नुकसान पहुंचा है। इन दिनों फ्लॉवरिंग से सेब विकसित हो रहा है। ओलावृष्टि ने सेब के पत्तों को छलनी कर दिया है। इसी तरह मैदानी भागों में बादलों के बरसने से गेहूं की कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है। गेंहू की फसल के भीगने से इसके खराब होने का खतरा बढ़ गया है। निचले जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी और कांगड़ा में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। मौसम विभाग ने पहली मई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। वहीं अगले 24 घण्टों के दौरान राज्य में बारिश, हिमपात और अंधड़ चलने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी भी दी गई है। दो व तीन मई को मौसम के साफ रहने के आसार हैं। चार व पांच मई को फिर बारिश और ओलावृष्टि का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। Himachal Weather

मौसम विभाग के अनुसार 13 शहरों का पारा सामान्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केलांग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री, डल्हौजी में 4.5 डिग्री, मनाली में 5.2 डिग्री, कल्पा में 5.4 डिग्री, नारकंडा में 8.1, रिकांगपिओ में 8.2, भरमौर में 9, कुफरी में 9.8 और शिमला में 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हिमपात से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 66 सड़कों पर यातायात बंद है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 60 सड़कें बंद हैं। चंबा व कुल्लू में दो-दो और कांगड़ा व किन्नौर में एक-एक सड़क बर्फबारी से ठप है। लाहौल स्पीति में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाईवे बंद पड़ा है। इसके अलावा चम्बा जिला में बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ चलने से 38 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं जिससे तीसा और भरमौर में बिजली गुल है। Himachal Weather

यह भी पढ़ें:– तेल खत्म होने पर लगा लम्बा जाम, जेसीबी से खुलवाया जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here