सूरत के बाद अब इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस

MP News
MP News: सूरत के बाद अब इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस

इंदौर (एजेंसी)। MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु नाम वापसी के अंतिम दिन आज, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया है। सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि इंदौर संसदीय क्षेत्र में आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। इसी क्रम में तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भी नाम शामिल है। MP News

आवेदन पर किए गए उनके हस्ताक्षर का मिलान भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि कांति ने नामांकन के समय सभी दस्तावेज जमा किए थे, जो वैध पाए गए थे। संसदीय क्षेत्र में कुल 23 प्रत्याशियों के नामांकन थे, जिनमें से तीन ने आज नाम वापस लिया है। MP News

कांग्रेस के देश-प्रदेश में बदतर हालात : शर्मा | MP News

मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि इस घटनाक्रम से पता चलता है कि कांग्रेस के देश और प्रदेश में कितने बदतर हालत हैं। शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस के देश और प्रदेश में इतने बदतर हालात हैं कि स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में उनका कांग्रेस प्रत्याशी नाम वापस ले लेता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सुनने में आया है कि कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कांति ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हैं। मध्यप्रदेश में इस बार सभी 29 सीटें भाजपा के पास आएंगी, साथ ही देश में भी भाजपा 400 पार पहुंचेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इंदौर के राऊ से विधायक रहे हैं। वे इंदौर जिले के ही निवासी हैं।

यह भी पढ़ें:– मतदान का दिन किसी त्योहार से काम नहीं… एडवोकेट मालती अरोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here