कैंडेस पार्कर ने बॉस्केटबॉल से लिया संन्यास

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Candace Parker: दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका की महान महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी कैंडेस पार्कर ने खेल से संन्यास की घोषणा की है। पार्कर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं रिटायर हो रही हूं। उन्होंने कहा, ‘मैंने वादा किया था कि मैं खेल से कभी धोखा नहीं करूंगी और मैं सही समय आने पर इसे छोड़ दूँगी। 38 वर्षीय खिलाड़ी ने लिखा, ‘मेरे अंदर का प्रतिस्पर्धी हमेशा एक और चाहता है, लेकिन अब समय आ गया है। New Delhi

मेरा दिल और शरीर जानता है लेकिन मुझे इसे स्वीकार करने के लिए अपने दिमाग को समय देने की जरुरत थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे माफ कर दीजिए क्योंकि मैं थोड़ा शोक मना रही हूं, लेकिन कुछ समय बाद मैं खेल को अलग तरह से प्यार करने लगूंगी। उल्लेखनीय है कि पार्कर ने वर्ष 2008 और 2012 में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता और तीन बार (वर्ष 2016, 2021 और 2023) में डब्ल्युएनबीए चैम्पियनशिप जीती है। New Delhi

यह भी पढ़ें:–Gems and Jewellery Exports FY 2024: भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात 3 साल के निचले स्तर पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here