एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 3 लाख 74 हजार रुपए

Kaithal News
Kaithal News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 3 लाख 74 हजार रुपए

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Pundri News: पूंडरी में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 3 लाख 74 हजार 997 रुपए निकाल लिए। पूंडरी थाना में पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज से दोनों युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। Kaithal News

पूंडरी थाना में दी गई शिकायत में गांव खनौदा निवासी भीम सिंह ने बताया कि वह खेती करता है। उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक कैथल में अंबाला रोड स्थित शाखा में खुला हुआ है। वह बुधवार को सुबह के समय पूंडरी के ब्रह्मानंद चौक में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए आया था। उसी समय उसके पीछे एक पैंट शर्ट डाले हुए एक अन्य व्यक्ति ने पैसे निकालने में मदद करनी चाही, जो पैसे निकालने लगा।

उसके साथ ही कुर्ता पजामा डाले एक अन्य व्यक्ति की वहां मौजूद थे। उस समय उसने 3 ट्रांजेक्शन की पहले दो बार में 10-10 हजार और फिर 4 हजार रुपए निकाले। जब अंतिम ट्रांजेक्शन कर रहा था तो साथ वाले व्यक्ति ने कुछ आवाज लगाई। उस समय वह उसकी तरफ देखने लगा तो सफेद कुर्ता पजामा वाले ने उसके साथ कोई शरारत की है, लेकिन उसे उस समय कोई शक नही हुआ। वह रुपए लेकर अपने गांव खनौदा चला गया। Kaithal News

वहां पर वह फोन में पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। इसके बाद अचानक घबरा गया। इसके बाद पीएनबी कैथल में गया, वहां पर बैक कर्मचारियों ने कहा कि आपके एटीएम का कार्ड स्वेप से 3 लाख 74 हजार 997 रुपए निकाले गए हैं। पूंडरी के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में उसके बैंक एटीएम कार्ड को बदलकर कर उसके साथ धोखा किया है।

पूंडरी थाना के जांच अधिकारी एसआई महीपाल सिंह ने बताया कि खनौदा निवासी की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways Accident: रोडवेज बस से टकराई कार, कार सवार दो घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here