अंतरराज्जीय हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 6 पिस्तौलों सहित 2 आरोपी काबू

Jalandhar News
Jalandhar News: अंतरराज्जीय हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 6 पिस्तौलों सहित 2 आरोपी काबू

काऊंटर इंटैलीजैंस जालंधर ने खुफिया सूचना के आधार पर की कार्रवाई

  • अमेरिका आधारित आपराधिक इकाई के संपर्क में थे आरोपी: डीजीपी | Jalandhar News
  • गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में दो और माड्यूल सदस्य भी किए नामजद, गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें कर रही छापेमारी | Jalandhar News

चंडीगढ़/जालंधर (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Jalandhar News: काऊंटर इंटैलीजैंस (सी.आई.) जालंधर द्वारा खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते एक अंतरराज्जीय हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इन आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्तौल जिनमें 5.32 बोर के पिस्तौल व एक .30 बोर पिस्तौल सहित 7 कारतूस बरामद किए हैं। उपरोक्त जानकारी वीरवार को यहां पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी मट्टू निवासी रईया व राहुल मसीह निवासी गांव चविंडा देवी, अमृतसर के तौर पर हुई है। Jalandhar News

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह रैकेट धड़ल्ले से काम रहा था व पिछले 6 महीनों में मध्यप्रदेश के उज्जैन से हथियारों की चार बड़ी खेप प्राप्त कर चुका है। उन्होंने बताया कि माड्यूल मैंबर अमेरिका आधारित आपराधिक इकाई के संपर्क में थे व उसके ही निर्देशों पर हथियारों की खेप प्राप्त करते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने इस माड्यूल के दो और अहम सदस्यों की पहचान कर उनको गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने के लिए नामजद किया है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमें उनको काबू करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं, जबकि इस संबंधी कड़ियां जोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। Jalandhar News

ऑपरेशन संबंधी जानकारी देते एआईजी सी.आई. जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि खुफिया सूचनाओं पर तेजी से कार्रवाई करते हुए सीआई जालंधर की पुलिस टीमों ने वित्तीय इंटैलीजैंस यूनिट (एफआईयू) एसएएस नगर के साथ सांझे आॅपरेशन दौरान रेलवे स्टेशन जालंधर छावनी नजदीक एक विशेष नाका लगाया व आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंधी एफआईआर पुलिस स्टेशन स्टेट सपैशल ऑपरेशन सैल (एसएसओसी) अमृतसर में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:– डिप्टी कमिश्नरों व सभी एसएसपी को चुनाव आयोग का आदेश, कहा- सभी उम्मीदवारों के लिए बनाएं समान माहौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here