डिप्टी कमिश्नरों व सभी एसएसपी को चुनाव आयोग का आदेश, कहा- सभी उम्मीदवारों के लिए बनाएं समान माहौल

Chandigarh News
Chandigarh News: डिप्टी कमिश्नरों व सभी एसएसपी को चुनाव आयोग का आदेश, कहा- सभी उम्मीदवारों के लिए बनाएं समान माहौल

किसी पार्टी विशेष उम्मीदवार को ना दी जाए तवज्जो, सभी को रखा जाए समान

  • उम्मीदवारों की सुरक्षा को यकीनी बनाना चुनाव अधिकारियों की मुख्य जिम्मेवारी | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूूँ/अश्वनी चावला)। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर राज्य में आजाद और निष्पक्ष चुनाव को सही तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने वीरवार को सभी डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस कमिशनरों व सीनियर पुलिस कप्तानों (एसएसपीज) को उम्मीदवारोंं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर राजनीतिक पार्टी उम्मीदवारों के लिए समान माहौल यकीनी बनाने के लिए कहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने जोर देकर कहा कि उम्मीदवारों की सुरक्षा को यकीनी बनाना जिला चुनाव अमले की प्रारंभिक जिम्मेवारी है व भारतीय चुनाव आयोग इस मामले प्रति पूरी तरह गंभीर है। Chandigarh News

सभी संबंधित अधिकारियों को जारी एक पत्र में मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से चुनाव प्रचार में बाधा डालने की कई घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि यह घटनाएं विभिन्न शिकायतों व मीडिया रिर्पोटों द्वारा सामने आई हैं, जिसमें आंदोलनकारी किसानों द्वारा राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है, जिस कारण वह राज्य के नागरिकों को अपने चुनाव मनोरथ पत्र से अवगत नहीं करवा पा रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाईयां भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों व दिशा-निर्देशों की उल्लंघना है।

सिबिन सी ने कहा कि यह भी देखा गया है कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के बावजूद प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा बिना स्वीकृति के इकट्ठ करने के अलावा लाऊड स्पीकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों का हवाला देते कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवारों की सुरक्षा को यकीनी बनाते इन आदेशों की पालना की जाए, ताकि उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार के लिए समान माहौल प्रदान किया जा सके। Chandigarh News

सिबिन सी ने दोहराया कि जिलों में तैनात समूह चुनाव अमले का फर्ज है कि वह इन आदेशों की सख्ती से पालना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सिबिन सी ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वह इन आदेशों को सही अर्थों में लागू करना यकीनी बनाएं व अगर चुनाव प्रचार में बाधा डालने की कोई घटना सामने आती है तो उसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग में ध्यान में लाया जाए।

उल्लेखनीय है कि वीरवार को किसानों के एक शिष्टमंडल ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ उनके दफ्तर में मुलाकात की है। मीटिंग दौरान सिबिन सी ने किसान संगठनों को अमन-कानून की स्थिति बनाए रखने व राज्य भर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की चुनाव मुहिमों में बाधा न डालने की अपील की है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– तेजधार हथियार से वार कर युवती की हत्या, शव फेंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here