Air Cooler: पानी भरकर कूलर चला रहे हैं तो, पहले यें काम कर लें, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर

Air Cooler
Air Cooler: पानी भरकर कूलर चला रहे हैं तो, पहले यें काम कर लें, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर

Air Cooler: जैसे ही मई का महीना आता हैं वो अपने साथ भीषण गर्मी लेकर आता हैं, और इस दौरान हर घऱ, ऑफिस में ठंडक की जरूरत महसूस की जाती हैं। वहीं हर किसी के पास एयर कंडीशनर नहीं होता, इसलिए अधिकरत गर्मी में ठंडक लेने के लिए कुलर का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार कुलर से गर्म हवा और बदबू आने लगती है जिससे असुविधा और बढ़ जाती हैं। आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं, हमारे इस लेख में नीचे कुछ टिप्स बताएं गई हैं, जिन्हें अपनाकर आप गर्मी के मौसम में अपने कूलर की पूरी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। ठंडी हवा के साथ आपका कूलर अधिक कारगार होगा और आपके घर में ताजगी और ठंडा बना देगा।

Petha Juice Benefits: तेज गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए करें पेठे (सफेद कद्दू) का सेवन, जानें इसके गजब के फायदे

ये है आम समस्या और उनके कारण | Air Cooler

अक्सर कूलर चलाते समय लोग एक सामान्य गलती करते हैं, जिसके कारण गर्म हवा और धूल की समस्या उत्पन्न होती हैं, यह गलती है एक साथ पंप और फॉन को ऑन करना… इससे कूलर की घास जो पहले से ही सूखी होती हैं उस पर तुरंत पानी पड़ने से और फैन चालू होने से पहले ही गर्म हवा बाहर आने लगती हैं, और धूल भी उड़ने लगती हैं।

सही तरीके से कूलर चलाने की विधिः- Air Cooler

अगर आप चाहते हैं कि कूलर से तुरंत ठंडी और सौंधी हवा आएं, तो जरूरी हैं कि आप सही तरीका अपनाएं… कूलर चालू करने से पहले पंप को पहले ऑन करें और कम से कम 4-5 मिनट तक चलने दें। इस दौरान कूलर की घास पूरी तरह से भीग जाएगी। फिर जब आप देखेंगे की घास अच्छी तरह से गीली हो गई हैं, उसके बाद ही फैन को ऑन करें। इससे जब फैन हवा खीचेंगा, तो वह हवा ठंडी और ताजगी भरी देगा।

अधिक समस्या से बचने के लिए अतिरिक्त सुझावः-

कूलर को उचित रख-रखाव से भी गर्मी के मौसम में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होता हैं, समय-समय पर कूलर की सफाई करना, घास को बदलना और वाटर पंप की जांच करना जरूरी होता हैं, यह सुनिश्चित करें कि कूलर में पानी का स्तर हमेशा उचित रहे और कूलर के आस-पास का क्षेत्र साफ और धल मुक्त हो।