इस तपती गर्मी के बीच महाराष्ट्र के सेवादारों ने किया ऐसा काम जिसे सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान

Gadchiroli News
Gadchiroli News : इस तपती गर्मी के बीच महाराष्ट्र के सेवादारों ने किया ऐसा काम जिसे सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान

गड़चिरोली (सच कहूँ/महाराष्ट्र)। Welfare Works: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी द्वारा चलाए गए 163मानवता भलाई कार्यों में सृष्टि के सभी जीवों के उद्धार के भी कार्य हैं और अनुयाई उन कार्यों को करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तो उसी क्रम में 42वें नम्बर कार्य में पक्षी उद्धार हेतु उनके लिए सार्वजनिक स्थानों, घरों की छतों पर और पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना पानी चोगा रखना ताकि वो इस भीषण गर्मी में

जब पक्षियों के लिए दाना पानी मिलना बहुत मुश्किल होता है, और उनके जीवन पर संकट आ जाता है,तो पक्षी ये चोगा खाए पानी पिए और अपना जीवन यापन कर सकें। तो इसी क्रम में महाराष्ट्र के ब्लॉक गढ़चिरौली के देवराव इन्सां, गोपी इन्सां, चिंटू इन्सां, नंदू इन्सां, श्रावण इन्सां, प्रदीप इन्सां, केशव इन्सां, रोहित इन्सां व बहनों में निर्मला इन्सां, सुमन इन्सां, सुनंदा इन्सां, वैष्णवी इन्सां और ओवी इन्सां ने घर में पक्षियों के लिए चोगा रखने के लिए सकोरे में दाना पानी रखा और पशुओं के लिए पानी रखा। Gadchiroli News

यह भी पढ़ें:– Supreme Court: केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here