पीएम मोदी ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री की हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा की

New Delhi
New Delhi पीएम मोदी ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री की हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या के प्रयास पर गहरा दुख जताया और इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की। मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में स्लोवाकिया के अपने समकक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री महामहिम राबर्ट फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा। मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। गौरतलब है कि 59 वर्षीय फिको बुधवार को स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर गोलीबारी की गयी। पेट में गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है।