IPL 2024 DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स को महंगा पड़ सकता है ऋषभ पंत का खोना! अक्षर पटेल होंगे कप्तान!

Rishabh Pant

IPL 2024 DC vs RCB: बेंगलुरू। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स ने खुद को प्लेऑफ (Playoff) की दौड़ में बकरार रखा तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लग गया। बड़ी जद्दोजहद के बाद तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल की टीम को मंगलवार को हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 20 रनों की जीत के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। धीमी ओवर गति के लिए जुर्माने का प्रभाव शायद ही टीम पर पड़े लेकिन आरसीबी के खिलाफ रविवार के महत्वपूर्ण मैच में पंत के न होने से कैपिटल्स की टीम को प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है। Rishabh Pant

आईपीएल ‘ऑरेंज कैप’ आईपीएल ‘पर्पल कैप’ आईपीएल अंक तालिका डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे प्रमुख रन स्कोरर ऋषभ पंत का नहीं होना नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन यह बाकी सभी के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।’’ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो लंबी छुट्टी के बाद वापसी की राह पर है, 413 रनों के साथ अपनी टीम के लिए शीर्ष रन स्कोरर हैं। अब दिल्ली कैपिटल के उपकप्तान अक्षर पटेल पंत की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी संभालेंगे, अभिषेक पोरेल स्टंप के पीछे की भूमिका निभाएंगे। Rishabh Pant

पंत की कमी को भूलाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा

वैसे देखा जाए तो आईपीएल 2024 में कैपिटल्स का प्रदर्शन उदासीन रहा है, लेकिन वे अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पिछले 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। इसलिए आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें पंत की कमी को भूलाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यह एक आसान काम नहीं होगा, घरेलू टीम की चार मैचों की जीत की लय को देखते हुए और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उन्हें जीत हासिल करनी ही होगी।

वहीं यदि आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर हार जाती है तो टूनार्मेंट में आगे बढ़ने का उनका मौका खत्म हो जाएगा और पिछले कुछ हफ्तों में फाफ डु प्लेसिस और उनके लोगों ने दिखाया है कि वे बिना लड़े हार नहीं मानने वाले हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मंडराते बादलों और दोनों तरफ के गेंदबाजी संसाधनों को देखते हुए, मैच एक दिलचस्प मुकाबला होना चाहिए। अगर आरसीबी के गेंदबाज, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पिछले घरेलू मैच में जबरदस्त अनुशासन और सटीकता दिखाई थी, अपनी लय बरकरार रखी, तो कैपिटल्स के बल्लेबाज, जिन्होंने पूरे सीजन में गर्मी और ठंड का सामना किया है, उनसे फिसलने का जोखिम नहीं उठा सकते।

ऐसा लगता है कि मोहम्मद सिराज ने अपनी लय हासिल कर ली है जबकि बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह प्रभावी रहे हैं। कैपिटल्स के पास भी सिद्ध विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, जिनमें तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (15 विकेट) और खलील अहमद (14) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन डीसी को जिन लोगों की जरूरत होगी वे स्पिनर कुलदीप यादव (14) और अक्षर (10) हैं, दोनों ने कड़ी गेंदबाजी की है। Rishabh Pant

IPL 2024: कॉलेज छात्र को धोनी के पैर छूना पड़ा भारी, मिली ऐसी सजा!