IPL 2024: कॉलेज छात्र को धोनी के पैर छूना पड़ा भारी, मिली ऐसी सजा!

MS Dhoni
IPL 2024: कॉलेज छात्र को धोनी के पैर छूना पड़ा भारी, मिली ऐसी सजा!

IPL 2024, GT vs CSK: गुजरात। कॉलेज के एक स्टूडेंट को धोनी के पैर छूना उस समय भारी पड़ गया जब वह गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन करके अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुस गया। गुजरात पुलिस ने छात्र की इस गुस्ताखी के लिए छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र की पहचान जय भारत के रूप में हुई है, जो बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। MS Dhoni

इस संबंध में अहमदाबाद एसीपी दिग्विजय सिंह राणा ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ खिलाड़ियों की सुरक्षा में जबरन अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है। एसीपी राणा ने कहा, ‘‘कल, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान, एक कॉलेज छात्र मैदान पर कूद गया और पिच की ओर भागने लगा। मैच के दौरान ब्रेक था और आरोपी ने महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के बारे में सोचा। मौके पर मौजूद कांस्टेबल ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया।” MS Dhoni

प्रारंभिक जांच में हमने पाया कि छात्र का कोई गलत इरादा नहीं था

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में हमने पाया कि छात्र का कोई गलत इरादा नहीं था। उनके खिलाफ मैच के दौरान जबरदस्ती और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है।’’

पुलिस के अनुसार मैच के आखिरी ओवर में हुई जब जीटी ने धोनी के खिलाफ डीआरएस का सहारा लिया, जो लेग स्पिनर राशिद खान के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। तब थर्ड अंपायर किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए रीप्ले देख रहा था, तभी युवक मैदान में कूद गया। धोनी ने ये देखा और उस युवक से दूर भागने की कोशिश की लेकिन वे बीच में ही रुक गए। इतने में वह छात्र धोनी के पास आया और उनके पैरों में झुक गया। चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने उन्हें उठाया और गले लगा लिया। सुरक्षाकर्मी दौड़कर अंदर आए और उस छात्र को पकड़ने लगे। इस दौरान धोनी ने उस छात्र को पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से भी बचाने की कोशिश करते हुए देखा गया। MS Dhoni

Big Action by Punjab STF: अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के 7 सौदागर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here