कर्मचारी क्रिकेट लीग का विजेता बना कमिश्नर इलेवन

Chandigarh News
Chandigarh News : कर्मचारी क्रिकेट लीग का विजेता बना कमिश्नर इलेवन

एमवाईएस स्टेडियम, मुल्लांपुर में ईसीएल 2024 सीजन 1 का शानदार समापन

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब सचिवालय क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ द्वारा प्रितिका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और मोहाली ऑटो इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित कर्मचारी क्रिकेट लीग सीजन -1 (6 अप्रैल 2024 – 19 मई 2024) का एक रोमांचक फाइनल मैच जीओएमसीओ पटियाला और कमिश्नर इलेवन के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, मोहाली में खेला गया। जिसमे कमिश्नर इलेवन ने अपनी विपक्षी टीम को 16 रन से मात देते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया है। Chandigarh News

मैच में कमिश्नर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोमको पटियाला को 218 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाज अमित पाराशर का शानदार शतक (118) और शेरी सैनी का 44 (11) का विस्फोटक कैमियो देखने लायक था। जवाब में 218 रनों का पीछा करने उतरी गोमको पटियाला की टीम की शुरूआत शानदार रही और टीम ने 10 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए। लेकिन बारहवें ओवर में सन्नी का विकेट गिरने से कमिश्नर इलेवन को मैच में वापसी का मौका मिल गया। इसके बाद कप्तान प्रीतिंदर, मोहित और परदीप ने टीम को लक्ष्य तक ले जाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में कमिश्नर इलेवन के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते गोमको पटियाला की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आॅलआउट हो गई। Chandigarh News

इस प्रकार, कमिश्नर इलेवन ने सीजन 1 का फाइनल 16 रनों से जीता और खिताब अपने नाम किया। शानदार शतक लगाने वाले अमित पाराशर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस टूनार्मेंट में बल्ले और गेंद से हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शेरी सैनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ने कमिश्नर इलेवन को जीत और गोमको पटियाला की टीम को अच्छा मुकाबला करने के लिए बधाई दी। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:–  पांच किसानों के नलकूपों पर अज्ञात चोरों का धावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here