स्वीटी हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News : स्वीटी हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी चालक की तलाश में अजमेर में दबिश दे रही पुलिस | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana Crime: लुधियाना के सूफिया चौक के पास दस मई की सुबह सैर कर रही हरगोबिंद नगर निवासी स्वीटी अरोड़ा की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि स्वीटी को उसके साथी ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल मौत के घाट उतारा था। अब थाना डिवीजन तीन पुलिस ने मामले में मोहाली के सेक्टर-94 निवासी लखविंदर सिंह, उसके दोस्त तरनतारन के गांव मुगल चक्क निवासी तलविंदर सिंह, अमृतसर की सुल्तान विंड रोड निवासी अजमेर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। Ludhiana News

पुलिस ने आरोपी लखविंदर सिंह और तलविंदर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जाइलो गाड़ी चलाने वाले अजमेर की तलाश में दबिश दी जा रही है। एडीसीपी वन जेएस संधू ने बताया कि स्वीटी अरोड़ा के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ अकेली रहती थी और नौकरी कर परिवार का गुजारा करती थी। दस मई की रोजाना की तरह वह घर से जिम के लिए निकली। वह जिम में जाने से पहले सैर कर रही थी। इसी दौरान एक जाइलो कार ने उसे टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। स्वीटी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: हादसे में बाइक सवार दो सगी बहनों और भाई की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here