देहदानियों की सूची में शामिल हुई माता शांति देवी

Body Donation
देहदानियों की सूची में शामिल हुई माता लक्ष्मी देवी

चिकित्सा रिसर्च के लिए राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ को देहदान

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। 85 मैंबर राहुल मिढा की दादी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के शहर जिम्मेदार सुखदेव मिढ़ा की माता शांति देवी आज देहदानियों की सूची में शामिल हो गई। माता शांति की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने आपसी सहमति के बाद उनकी देह चिकित्सा रिसर्च के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ को दान में दे दी। देहदान के अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार भाई बहन उपस्थित रहे। गली नंबर 5 एसएसबी रोड से शुरू हुई माता शांति देवी की अंतिम यात्रा मीरा चौक पहुंची।जहां से एम्बुलेंस देह को लेकर हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना हो गई।

माता के पुत्र सुखदेव मिड्ढा ने बताया कि मेरी माता शान्ति देवी पत्नी स्व० श्री धर्मचन्द (91) बीते दिवस मालिक की गोद में जा बिराजी है। मेरी माता व मेरा पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी है और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सत्संग में दी गई पवित्र प्रेरणा में विश्वास करता है। मेरी माता ने पूज्य गुरूजी की प्रेरणा पर चलते हुए अपने जीवनकाल में यह प्रण लिया था कि उसकी मृत्यु के बाद उसका शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान कर दिया जाए इसलिए, उनकी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए उनका शरीर, मैं अपने पूरे परिवार की सहमति से आज चिकित्सा रिसर्च के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ को दान कर रहा हूं।

माता शांति देवी की अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले पुत्रवधू व पुत्रवधू ने अर्थी को कंधा देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। अंतिम यात्रा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहन सलामी के रूप में आगे आगे चल रहे थे। सेवादारों ने माता शांति देवी अमर रहे, डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक कर, धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। इस अवसर पर मिढा परिवार के रिश्तेदार सगे संबंधी शहर के गणमान्य व्यक्ति शाह सतनाम जी ग्रीस एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादारों सहित पौत्र सीए साहिल मिढा, गोकुल इन्सां, पुरषोतम बहल, सतपाल छाबड़ा, रिंकू, अवतार कामरा, आशीष, गौरव अरोड़ा, सुनीता मक्कड़ व संतोष इन्सां सहित साध संगत उपस्थित रही।

Rajasthan CM Road Show: दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here