पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सभी चिट्ठी एक साथ

Saint Dr. MSG All Letters

पूज्य गुरु जी का पहला प्रेम भरा रूहानी पत्र

धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा

आदरणीय माता जी व प्यारे बच्चों व ट्रस्ट/मैनेजमेंट

सतगुरु राम की कृपा से मैं यहां पर ठीक हूँ व आपकी तन्दरूस्ती के लिए प्रभु से सुबह शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। माता जी, आप अपनी दवाई सही समय पर जरूर ले लिया करें। समय-2 पर डॉ. से चैकअप भी जरूर करवाते रहें। सतगुरु ने चाहा तो मैं जल्दी आकर आप (माता जी) का पूरा ईलाज करवाऊंगा।
माता जी, बच्चों व प्यारी साध-संगत जी, आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है।
इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ : (1) सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें (2) साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए। (3) घरेलु प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन उ जैसे नींबू, सँतरा, किन्नू, मौसमी, आँवला इत्यादि जरूर लें (4) तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 gm, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 gm पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 gm ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।
साध-संगत अपने-2 घरों में रह कर शब्दाक्षरी, राम नाम के जाप का net पर कम्पीटीशन करते रहें। अपने-2 इलाके के DC  व राज्य के CM से परमीशन लेकर तन, मन, व धन से सृष्टि की पूरी सेवा करें पर अपना खुद का भी पूरा-2 ख्याल रखें जी।
डेरा सच्चा सौदा के ट्रस्ट के जिम्मेवार, एडम ब्लॉक, डेरे में रह रहे सेवादार भाई-बहिन खूब सेवा कर रहे हैं। सारे सेवादार व साध-संगत भी खूब सेवा कर रही है। ट्रस्ट जिम्मेवार व एडम ब्लॉक वाले ये ध्यान रखें कि सेवादारों को सेवा में कोई परेशानी ना आए। कोई भक्त किसी की भी निंदा ना करे, कोई बुरा कर्म ना करे। हमने सबको सेवा, सुमिरन करना सिखाया है सबसे बेगर्ज प्रेम करना सिखाया है व निंदा, चुगली से मन मते बुरे कर्मों से रोका है। अगर सरकार कि तरफ से ब्लड डोनेट की मांग आए तो ट्रस्ट जिम्मेदार व एडम वाले व सारे सेवादार मिलकर इस पुन्य कार्य को जरूर करें।
ट्रस्ट जिम्मेवार व एडम ब्लाक, सेवादार सब आश्रमों की सार संभाल समय-समय पर करते रहें। ‘‘नाम जपो, प्रेम करो, करो मानवता की सेवा। इन वचनों पर अमल करें तो सतगुरु देगा दो जहाँ का मेवा।।’’ सारी साध-संगत, माता जी व बच्चों को बहुत–2 आशीर्वाद
आपका
– दासन दास संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां

Letter-

पूज्य गुरु जी का दूसरा प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चों, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार।
धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
माता जी, हम सतगुरु शाह सतनाम, शाह मसतान जी की कृपा से ठीक हैं व आप जी की अच्छी सेहत के लिए परम पिता परमात्मा से हमेशा प्रार्थना करते रहते हैं। सतगुरू परमात्मा ने चाहा तो हम जल्दी आकर आपका ईलाज स्वयं करवाएंगे पर तब तक आप अपनी दवाईयां सही समय पर जरूर लेते रहें जी।
हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए पकड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं। पहली चिट्ठी में हमने जो ‘काढ़ा’ बताया था उसे समय-2 पर लेते रहें। प्राणायाम से 15-15 मिनट सुबह-शाम राम नाम जपें, जिससे आत्मबल बढ़ेगा और आत्मबल से ‘कोरोना’ हार जाएगा। अगर सरकार ब्लड डोनेट का कहे तो डोनेट करें। आश्रम में जिन सेवादारों की हमने ड्यूटी लगाई थी, वो ब्लॉकों में जाकर जरूरतमंदों के लिए परहित परमार्थ तन, मन, धन की सेवा करवाएं। परम पिता जी ने जब से इस ‘खाक’ को ‘गुरू’ बनाया है, तब से ही हम आपकी, संसार की भलाई के लिए प्रार्थना करते थे, कर रहे हैं व ताउम्र ‘गुरू’ रूप में इस कर्त्तव्य का निर्वाह करते रहेंगे। हमने आप को सिखाया है कि सेवा करते समय कोई भेदभाव नहीं करना, सर्वधर्म, जात-पात को एक समान सत्कार देना है, एक समझना है व ‘एक’ बनके रहना है। हमें खुशी है कि हमारे बच्चे जसमीत इन्सां, चरणप्रीत इन्सां, हनीप्रीत इन्सां, अमरप्रीत इन्सां, सारे डेरे में रहने वाले सेवादार, एडम ब्लॉक सेवादार व करोड़ों बच्चे सेवादार सब आज भी एक हैं, किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है और आगे भी सब एक रहें। हमने सिखाया है सबका भला करो, किसी की भी निंदा, बुराई ना गाओ। अगर कोई दिन-रात, जबरदस्त तरीके से किसी की भी निंदा, बुराई गाता है व अपने आप को हमारा शिष्य कहता है तो यह गलत है। ऐसा (निंदा बुराई) करने वाला हमारा शिष्य नहीं हो सकता। ऐसे लोगों से हमारे सारे बच्चे दूर रहें। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनका साथ संग न करें। ‘पर निंदा सौ गऊ घात समाना’ यह महापुरुषों ने अपने वचनों में कहा है। ट्रस्ट सेवादार, एडम ब्लॉक सेवादार व आश्रम में रहने वाले सारे सेवादार यह ख्याल रखें कि साध-संगत में कोई गुटबाजी ना हो व एकता रहे। आश्रमों का पूरा-2 ख्याल रखें। हमारा ध्यान तो ‘कुंज’ की तरह हमारे करोड़ों बच्चों में ही लगा रहता है। हम वचन देते हैं कि ताउम्र ‘गुरू’ रूप में आपकी संभाल बढ़-चढ़के करते रहेंगे। सतगुरू जी से प्रार्थना है कि आपकी हर जायज मांग पूरी करें। आशीर्वाद।
आपका अपना
दासन दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
25.7.2020

पूज्य गुरु जी का तीसरा प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार
धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा।
माता जी, हम सतगुरु राम जी की कृपा से यहाँ पर ठीक हैं व आप जी तथा करोड़ों हमारे प्यारे बच्चों की अच्छी सेहत के लिए परम पिता परमात्मा से हमेशा प्रार्थना करते रहते हैं। माता जी जब आप हस्पताल में बीमार थी, आपके काफी मशीनें वगैरहा लगी हुई थी, जो (मशीनें) आपकी सेहत को गम्भीर बता रही थी, पर जैसे ही हम आपके पास आए तो आप एकदम उठ बैठीं व मशीनें भी सही बताने लगी, हमें बहुत खुशी हुई अपनी जन्मदाता को खुश देखकर। परम पिता जी ने चाहा तो हम जल्दी ही आपके पास रह कर आपका पूरा ईलाज करवाएंगे।
आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी दाता के जन्म दिन 25 जनवरी की बहुत-बहुत बधाईयां। आप सब (प्यारे बच्चों) को बहुत-बहुत खुशियां मिलें व सबकी सबसे बड़ी जायज माँग सतगुरु जी पूरी करें।
‘‘ 25 जनवरी दो हजार इक्कीस।
प्रभु खुशियां वो दे कि आप सबकी खिल जाए बत्तीस।।’’
भंडारे के पवित्र दिवस पर आप मानवता भलाई के कार्य पूरे लगन से करेंगे (हमने जो आपको बता रखे हैं) इसका प्रण लें व नारा लगाएं। एक कार्य मानवता भलाई का कि ‘‘हम दो हमारे दो या हम दोनों एक, हमारा एक बच्चा होगा।’’ जो प्रण करना चाहते हैं वो अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं व हाथ नीचे कर लें। मालिक आपको अलग सी खुशी दे। 
‘सुमिरिन’कम्पीटीशन करते रहें। तन, मन, धन से परहित प्रमार्थ करते रहें, सतगुरु जी आपकी जरूर-2 सुनेंगे। निन्दा, चुगली बुराइयों व ईर्ष्या से दूर रहें।
हम रात को सोने से पहले व सुबह उठते ही आप सबको दुआएं (शाह सतनाम मसतान जी से माँग कर) देते हैं कि आप सब तन्दुरूस्त व सुखी रहें। हम ‘गुरु’ रूप में परम पिता जी से प्रार्थना करते हैं कि संसार, देश में सुख-शांति बनाए रखें बाकि प्रभु जो भी आपको मन्जुर वो हमें कबुल। हमने पहले भी पत्रों में लिखा था अब फिर गुरू रूप में कह रहे हैं कि हमारा ख्याल आप सब यानि हमारे करोड़ों प्यारे बच्चों में ही रहता है व सदा रहेगा। आप सबको बहुत-2 व प्यार भरा आशीर्वाद।
दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
23-1-2021

पूज्य गुरु जी का चौथा प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार,
धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
माता जी, प्यारे बच्चो, आप सबको ‘‘महा रहमोकरम दिवस’’
की बहुत-2 बधाई हो व सतगुरु जी आपकी जायज माँग जरूर पूरी करें।
हम सतगुरु जी की कृपा से यहाँ पर ठीक हैं व आप सबकी अच्छी सेहत के लिए परम पिता परमात्मा से हमेशा प्रार्थना करते रहते हैं। माता जी आप सही समय पर दवाईयां जरूर लेते रहे जी। राम सतगुरु जी ने चाहा तो हम जल्दी आकर आपका पूरा ईलाज जरूर करवाएंगे जी।
हमारे करोड़ों प्यारे-2 बच्चो, आप ज्यादा चिन्ता ना किया करो। सतगुरु राम जो भी करते हैं 100% ठीक करते थे, करेंगे भी 100% ठीक। आप नाम जपो व सेवा करो। प्रभु की सारी सृष्टि से बेगर्ज प्यार करो। सभी धर्मों का सत्कार करो। तन, मन, धन से परहित परमार्थ करते रहो। एक बात याद रखो ‘‘रहना मस्त पर होना होशियार चाहिए’’ इस कलयुग में ठग भी बहुत हैं, इसलिए उपरोक्त पंक्ति को ध्यान में जरूर रखा करें। जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो।
हम सतगुरु राम से प्रार्थना करते हैं कि देश के अन्नदाता व देश के राजा में जो विवाद चल रहा है, प्रभु आप दोनों को रास्ता दिखाए ताकि देश, जो कि अभी भी कोरोना जैसी महाबिमारी से लड़ रहा है, वो तरक्की के रास्ते पर एकजुट हो कर आगे बढ़े। देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। प्रभु आप सबकी पुकार जरूर सुनें। 27.2-21 को रख 28 को खोलें या 28 की शाम को उपवास रखें व 1.3.21 को खोलें।
एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें। उपवास से पहले पूरा परिवार या नामचर्चा में अपनी जायज मांग व संसार में शान्ति के लिए प्रार्थना करें। हम गुरु रूप में अपने करोड़ों प्यारे बच्चो में ही हमेशा ध्यान जमाए रहते हैं। आशीर्वाद।
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
23.2.21
एमएसजी

पूज्य गुरु जी का 5वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

Guru Ka Letter

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चों, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार,
धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा
माता जी, हम सतगुरू जी की कृपा से यहाँ पर ठीक हैं। आप व हमारे करोड़ों बच्चों की अच्छी सेहत के लिए परम पिता परमात्मा से हमेशा प्रार्थना करते रहते हैं। सतगुरू राम जी ने चाहा तो हम जल्दी आकर आपका स्वयं ईलाज करवाएँगे व हमारे करोड़ों प्यारे बच्चों रूपी साध-संगत के दर्शन भी जरूर करेंगे।
सतगुरू जी की प्यारी साध-संगत जी, आप सबको पता ही है कि ‘कोरोना’ महाबिमारी भयानक रूप से फैल रही है पर आप घबराएं ना बल्कि जो सरकार कह रही है उस पर अमल करें। हमने पहली चिट्ठियों में व अब जो बताने जा रहे हैं उस पर पूरा-2 अमल करें जी।
1. नीम व गिलोय टहनी पत्तों समेत 100-100 ग्राम कूट के 2 लीटर पानी में डालकर उसकी ‘भाफ’, 25 लम्बे-2 स्वांस लेते छोड़ते हुए या 2 मिनट लें। रोजाना सुबह के समय।
2. तीन वचनों में गलती की है तो नारा लगाकर 76 दिन 1 घण्टा सुबह-शाम सुमिरन करें तो सतगुरू राम जी मुआफ करेंगे व आत्मबल देंगे जिससे कोरोना हारेगा। आगे से वचनों में गलती कभी भी ना करें।
3. पर निंदा वाले 30 दिन 1 घण्टा सुबह शाम व परहित परमार्थ में गलती वाले भी 30 दिन 1 घण्टा सुबह शाम सुमिरन करें। कोई भी गलती दोहराएं ना कभी भी। ‘कोराना’ मरीजों के लिए साध-संगत अपनी ‘एम्बुलेंस’ की सेवा प्रदान करे। 29 अप्रैल को आप प्रण करें कि ‘‘कोरोना वॉरियरस’’ डॉक्टर, नर्सें, पुलिस व एम्ब्ुलैंस के ड्राइवरों को किन्नू, संतरा, नीम्बू पानी व फ्रूट बांटेंगे। नॉरा। मालिक सबकी जायज माँग जरूर पूरी करेंगे। ‘‘कोरोना वॉरियरस’’ जहाँ भी आपको दिखें उन्हें सैल्यूट मारे व उनका पूरा सहयोग करें।
प्यारी साध-संगत जी, ‘दसवाँ द्वार’ तो पूर्ण गुरू की कृपा से उस शिष्य का खुलता है जो गुरू वचनों पर अमल करे। शिष्य कभी दूसरे शिष्य का ‘दसवां द्वार’ नहीं खोल सकता। सारे मानवता भलाई के कार्य ‘एडम’ ब्लॉक के  Through ही करें मनमर्जी से नहीं। साध-संगत एकता बनाए रखें।
डेरे की एक ‘साईट’ बनाएं, जिस पर एक प्रेमी डॉक्टर उपलब्ध रहे ताकि कोई भी उनसे ‘कोरोना’ के बारे में आॅनलाइन जानकारी ले सके। सभी धर्म जात-पात का सत्कार करे ‘किसी की भी’ निंदा ना करें ना ही निंदा करने वालों का साथ दें। निंदा करना ‘महापाप’ होता है। नामचर्चा, अखण्ड सुमिरन घर-घर में या online ही करें। घर पर ही रहें। 29 अप्रैल को ‘प्रार्थना’ व हर रोज सुमिरन से पहले:-‘‘हे सतगुरू जी, पूरी दुनियाँ को ‘कोरोना’ से बचाने का रास्ता का रास्ता वैज्ञानिकों व डॉक्टरों के दिमाग में दे जिससे ‘कोरोना’ 100% खत्म हो जाए।’’ नॉरा। हम गुरू रूप में वचन करते हैं कि जो साध-संगत अपने MSG पर पूरा भरोसा, एकता व वचन मानेगी MSG हर पल हर जगह साथ देंगे, संभाल करेंगे।
आशीर्वाद। 26.4.2021
(17.1 सबके 7)
दासन दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां

पूज्य गुरु जी का छठा प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माताजी, प्यारे बच्चो व ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो, आप सबकों साई शाह मस्ताना जी महाराज के जन्म दिन के भण्डारे की लाखों बधाईयां व बहुत बहुत आशिर्वाद धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा
माता जी, आपकी सेहत कैसी है? आप समय पर दवाई जरूर लिया करें। परम पिता प्रमात्मा ने चाहा तो हम जल्दी आकर आपका इलाज स्वयं जरूर करवाएंगे।
हमारे करोड़ों बच्चो साईं दाता सतगुरू शाह मस्ताना जी महाराज ने हम सबको जो राम नाम का बड़ा ही आसान सा रास्ता बताया है कि आप चलते, बैठके व लेटकर भी अगर राम नाम जपेंगे तो प्रभु उसे जरूर मन्जूर करेंगे व आपको खुशियों से मालामाल कर देंगे। आप चिन्ता किसी भी प्रकार की न किया करें। राम नाम का जाप, सेवा व राम नाम की ‘नामचर्चा’ जरूर किया करो। हम यहां पर प्रभु व सतगुरूजी की कृपा से बिल्कुल ठीक हैं व परम पिता जी से यह ‘दुआ’ करते है कि ऐसा समय जल्द से जल्द आए जिसमें पूरा संसार सुखमय जीवन जीए व हर जगह सुख शान्ति का सम्राज्य हो।
आप हमेशा हमारे बताए हुए रास्ते पर चलें। सर्वधर्म का सत्कार करें। ऊंच नीच का भेदभाव न करें। प्रभु की बनाई सृष्टि की सेवा करते रहें। किसी की भी निन्दा ना करें। प्रभु की सृष्टि से वेगर्ज प्रेम करे। कैसा भी समय हो घबराएँ ना बल्कि प्रभु का सुमरिन करें तो समय अच्छा जरूर आता है।
साईं जी से यही प्रार्थना हम करते है कि वो आप सबकी जायज मांग जरूर व जल्दी पूरी करें। आपको गम दुख चिन्ता व बीमारियों से बचाएं व MSG के रूप में आपको दर्श दीदार से जल्दी नवाजे।
हमारा ध्यान, गुरू रूप में अपने हर एक बच्चे में हमेशा रहता है। हमारे करोड़ों बच्चों से हम बेहद रूहानी प्यार व संभाल करते हैं व हर एक बच्चे के लिए परम पिता प्रमात्मा से दोनों जहां की खुशिया मांगते रहते हैं। भण्डारे की बहुत-2 खुशियाँ व सबको आशिर्वाद
-दासन दास गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
MSG 18.11.2021

पूज्य गुरु जी का 7वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चों व ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारों,
धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा
माता जी व हमारे करोड़ों प्यारे बच्चों, आप सब को ‘अवतार महीने’ व नए साल की बहुत-2 बधाईयाँ व आर्शीवाद। हम परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वो आपकी जायज माँग पूरी करे व आपके घरों में बरकत डाले और रूह तन में खुशियाँ भर दें।
‘‘जनवरी में आए शाह सतनाम जी, खुशियों का भरके झोला।
सबकी भरेंगे झोलियाँ पूरी, आके रू-ब-रू MSG मौला।।’’
हम परम पिता जी से आपके गुरू व पिता जी होने के नाते, आप सबके लिए यह प्रार्थना करते हैं कि इस घोर कलियुग में वो आप सबको दृढ़ यकीन, वचनों के पक्के बनाए रखें व हर परेशानी, गम, बीमारी व टैन्शन’ से बचाएं। सेवा, सुमिरन व परमार्थ के लायक आप सबको दाता जी जरूर बनाएं।
हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ‘वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-
‘‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आर्शीवाद।
हम आपके गुरू परम पिता जी ने बनाएं हैं, गुरू थे, गुरू हैं और गुरू रहेंगे। गुरू रूप में आपको वचन कर रहे हैं मानना जरूर (1) हमेशा एक बनके रहें (2) ऊँच नीच जात धर्म का भेद न करें (3) निंदा ना करें ना निंदा में किसी का साथ दे (4) ‘तीन वचनों’ पर पक्के रहें (5) ईर्ष्या, नफरत व चुगली निंदा रोकें व खुद इनसे बचें (6) सेवा, सुमिरन व परहित परमार्थ करें (7) ‘अखण्ड’ सुमिरन व ‘नामचर्चा’ करते रहें तो मालिक जल्द से जल्द आपकी ‘जायज माँग’ पूरी जरूर करेंगे।
137वां कार्य:- ‘‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे।’’ नारा, आर्शीवाद
‘‘हमारे बहुत ही प्यारे आँखों के तारे, भलाई करते हैं वो सारे।
सतनाम जी मसतान जी ऐसी कृपा करें, हो जाएं सबके वारे न्यारे।।’’
हमें हर पल हमारे प्यारे करोड़ों बच्चों का ख्याल है व उनमें ख्याल है। आशीर्वाद।
दासन दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
08-01-2022
M
S
G

पूज्य गुरु जी का 8वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चों व ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो
धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
माता जी व हमारे करोड़ो प्यारे बच्चो, आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस की करोड़ो बार बधाईयां हों। आप सबको परम पिता जी 25 जनवरी की वो ‘सौगात’ जरूर दें, जिसकी आप सब बहुत देर से इंजतार कर रहे हैं।
‘‘दाता जी का आया है, जन्म दिन जी।
देंगे वेशुमार खुशीयां, ना दे गिन मिन जी।।’’
परम पिता जी से आप सबके लिए, हम सुबह शाम प्रार्थना करते रहते हैं कि ‘वो’ आप सबको हर तरह के गम, दुख व परेशानीयों से बचाएं व सच के रास्ते पर चलने की हर पल शक्ति प्रदान करें। कलयुग के इस भयानक समय में आप सब ‘राम- नाम’ पर अडोल रहते हुए सृष्टि की तन, मन व धन से सेवा करते रहें। आप सब इस भयानक समय में ‘एकता’ बनाकर रखें। किसी के बहकावे में न आए। अपने परम पिता, प्रमात्मा पे 100% दृढ़ यकीन रखें। इस समय में जो भी ‘दृढ़ यकीन’ रखेंगे, हम गुरू रूप में उन सबके लिए परम पिता प्रमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे ‘भक्तों’ को अंदर-बाहर से, हर तरह से, वो मालामाल कर दें।
23.9.90 को परम पिता जी ने गुरुगद्Þदी पर जब ‘दास’ को बैठाया था उससे पहले व बाद में भी वचन फरमाए थे कि ‘‘हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे।’’ तो इस खाक दास ‘मीत’ में शाह सतनाम मसतान जी ही कार्य कर रहे हैं, करते थे व करते ही रहेंगे। प्यारे बच्चों आप ने ‘मन’ व मनमते लोगो के झाँसे में नहीं आना। अपनी आत्मा व प्रमात्मा, सतगुरु की ही बात सुनके राम नाम जपना, सेवा व निस्वार्थ प्रेम करते रहना है।
‘‘25 जनवरी के दिन आए दाता जी ले के रूहानी वहार।
दृढ़ यकीन रखो वचनोे पे अमल देगें दाता खुशी वेशुमार।।’’
आज के पावन दिवस पर एक और भलाई कार्य का प्रण लें:-
‘‘ गरीब व अनाथ छोटे बच्चे, जो बिमार हों उनका ईलाज करवाएगे व खाने का सामान देंगे।’’ अपने हाथ खड़े करें। नारा लगाएं। मालिक आपको बहुत खुशियां दें। परम पिता प्रमात्मा ने चाहा तो हम जल्दी ही
आपके दर्शन करेंगे। आशिर्वाद।
दासन दास
संत डॉ. गुरमीत राम
रहीम सिंह इन्सां
24.01.2022

पूज्य गुरु जी का 9वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चो व ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’
माता जी व हमारे करोड़ों प्यारे बच्चों। हमने 21 दिन की ‘फरलो’ ‘गुरुग्राम’ आश्रम में जरूर व्यतीत की पर हमारा ध्यान हमारे करोड़ों प्यारे बच्चों में हरदम रहा। आप सबके दर्शन करने की भी हमारी बड़ी इच्छा थी पर ‘रज़ा में राजी सो मर्द गाजी।’ हम परम पिता परमात्मा सतगुरु शाह सतनाम जी को अरबों सिजदे करते हैं जिन्होंने हमें 6 करोड़ ऐसे प्यारे-प्यारे शिष्य दिए जिन्होंने भी गुरु की ‘रज़ा’ को 100% माना व अपने-अपने घरों में रह कर ‘तड़प’ से सुमिरन किया। सतगुरु, दाता आप सबकी तड़प जरूर व जल्दी पूरी करें। हमारे ‘गुरुग्राम’ से आने के बाद आपने ‘गुरूग्राम’ में ‘सफाई महा अभियान’ चला कर श्रद्धा की बेमिसाल ‘मिसाल’ कायम करी, आपका सतगुरु से प्यार व यकीन चौगुना बढ़े व आप सबकी झोलियां, सतगुरु जी, खुशी व बरकतों से लबालब भर दें। रूस व यूक्रेन में जो ‘युद्ध’ चल रहा है, प्रभु जी उसे खत्म करवाके, वहां शांति कायम करवाएं, यहीं प्रभु सतगुरु जी से हमारी प्रार्थना है।

हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, आप सब भी ‘युद्ध’ रुकवाने व शान्ति के लिए सतगुरु से प्रार्थना करना। हमारे सारे सेवादार व एडम ब्लॉक सेवादार, जसमीत, चरणप्रीत, हनीप्रीत, अमरप्रीत सब एक हैं व हमारी बातों पर (वचनों पर) चलते हैं। जसमीत, चरणप्रीत, हनीप्रीत व अमरप्रीत चारों हमें रोहतक इकट्ठे छोड़ने आए व वापिस भी चारों इकट्ठे गए। हमारे से जसमीत, चरणप्रीत व अमरप्रीत ने आज्ञा ली कि ‘उच्च शिक्षा’ प्राप्ति के लिए वो अपने बच्चों के साथ उन्हें पढ़ाने जाएंगे। प्यारी साध-संगत जी किसी के भी बहकावे में मत आना। एक बात और हम कहना चाहते हैं कि हमने कभी भी किसी भी धर्म की निंदा, बेअदबी या बुराई करनी तो दूर ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की बल्कि हम तो खुद सर्वधर्म का ‘सत्कार’ करते हैं व सबको ‘सत्कार’ करने की शिक्षा देते हैं। अप्रैल में ‘स्थापना दिवस’ का भंडारा मनाया जाता है। हमें वकीलों ने बताया कि साध-संगत अप्रैल महीने में रोहतक में भी ‘सफाई महा अभियान’ करना चाहती है। तो ठीक है तो चेयरपर्सन डॉ. नैन व जिम्मेदार परमिशन लेकर यह सेवा कर लें। हमारे दिल के टुकड़ों व अँखियों के तारे सारे प्यारे बच्चों, आप हमेशा बढ़ चढ़के आश्रम में आते रहें। हम आपके गुरू थे, हैं व हमेशा गुरु रूप में वचन देते हैं कि जितनी बार आप आएंगे, हर बार आगे से चौगुणी खुशियाँ व बरकतें हम परम पिता सतगुरु जी से दिलवाएंगे। आशीर्वाद।
-दासन दास
-गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
26 मार्च 2022
MSG

पूज्य गुरु जी का 10वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

आदरणीय,
माता जी, प्यारे बच्चो व ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो
धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
माता जी व हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, आप सबको 74वें ‘रूहानी स्थापना दिवस’’ के ‘भण्डारे’ की बहुत-2 बधाइयां व बहुत आशीर्वाद। साई शाह मसताना जी ने ‘सच्चे सौदे’ का जो बीज बोया था परम पिता शाह सतनाम जी ने उसे सींचा व खाक ‘मीत’ को M.S.G बना, उस बीज से पौधा व आज वट वृक्ष’ बनवा दिया है। ऐसे सतगुरु दाता को अरबों नमन व प्रार्थना है कि वो खुद M.S.G के रूप में, ‘मीत’ में रहकर इस ‘वृक्ष’ को सदा हरा भरा रखें जी।
हमारे प्यारे बच्चो हम आपको फिर से बताना चाहते हैं कि परम पिता जी ने हमें आपका गुरू बनाया था, गुरू हैं व हम ही गुरू रहेंगे। किसी के भी बहकावे में आप मत आया करो। वचन सिर्फ और सिर्फ ‘गुरू के ही’ होते हैं बाकी सबकी तो सिर्फ बातें होती है। गुरू वचन गुरू को सतगुरू जी हुक्म देकर करवाते है न कि गुरू किसी भी बन्दे के कहने पे करते हैं। अलग-2 राज्यों में जो आप लोगों ने भण्डारा ‘नामचर्चा’ मनाई है सतगुरु जी आप सबको बहुत-2 खुशियां व ‘बरकतें’ बख्शें। जो सेवादार लगातार अलग-अलग आश्रमों (सच्चा सौदा) में जा-जा कर सेवा करते हैं हर बार उनकी अलग-2 जायज माँग सतगुरु जी जरूर पूरी करेगे। सतगुरू जी से यह भी प्रार्थना करते हैं कि आप सबकी, सबसे बड़ी मांग भी जल्द से जल्द पूरी करें जी।
हमने हमेशा आप सबको ‘एक बात’ बहुत बार समझाई है कि अपने गुरू के ही वचन सुनो व मानो ताकि आप जीते-जीअ गम, दुख, चिन्ता व रोगों से मोक्ष प्राप्त करें व मरणोउपरांत आवागमन से भी मोक्ष मिले। अच्छे लोगों का संग व निस्वार्थ भावना से प्यार प्रेम करें। जो किसी की भी निंदा करता है, ना तो उसकी बात सुनो ना ही उसकी बातों में हाँ में हाँ मिलाओ। ‘‘हमारे करोड़ों बच्चे सुनो प्यारे-2, दिल के टुकड़े अखियों के तारे। गुरू की सुनोगे तो ‘गन्द’ की नहीं तुम, ‘शहद वाली बनोगे ‘मक्खियाँ’ सारे।’’ इस पावन भण्डारे के दिन हम अपने ‘वचनों’ से आप सबके सिर पर अपना (आशीर्वाद के रूप में) हाथ रख रहे हैं जी। नारा लगाएं।
मानवता भलाई का नया कार्य: ‘अनाथ बेसहारा बुजुर्गों की संभाल करेंगे,’ नारा लगाएं।
इसका नाम ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’। आपके M.S.G गुरू का आप को आशीर्वाद, जो आपकी झोलीयां भर देगा।

मानवता भलाई का नया कार्य: ‘अनाथ बेसहारा बुजुर्गों की संभाल करेंगे,’ नारा लगाए।
इसका नाम ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’। आपके M.S.G गुरू का आप को आशीर्वाद, जो आपकी झोलीयां भर देगा।
दासन दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
28.4.2022
M.S.G

पूज्य गुरु जी का 11वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारों व सेवादारों, आप सबको बहुत-बहुत आशिर्वाद। ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’। हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, सतगुरु जी की कृपा से जब हम 30 दिन की पैरोल पर यूपी आश्रम आए थे तो सबके दर्शन करके हमें बहुत ज्यादा खुशी हुई। जब आप सब ‘‘ऑनलाईन गुरुकुल’’ से जुड़ते थे तो क्या कहिना, आपका वो सजधज के बैठना, सिरों पर ‘जागो’ यानि गागर रखके नाचना व गाना कमाल था, धमाल था। सबसे बड़ी बात व आपकी सबसे बड़ी सेवा, जो आप सबने मिलकर ‘‘लाखों’’ लोगों को ‘‘ऑनलाइन’’ सत्संग में लाकर उनका नशा व बुराईयां छुड़वाई। यह सेवा बहुत महान है। हम शाह मसतान जी शाह सतनाम जी दाता से प्रार्थना करते हैं कि आप सब सेवादारों पर कृपा दृष्टि की मूसलाधार बरसात कर दें, और वो जरूर करेंगे।
हमारे करोड़ों बच्चों, आप सबको ‘15 अगस्त’ व ‘रक्षा बंधन’ की बहुत-बहुत बधाई हो, आशिर्वाद। आप सब अपने वो किए गए दो वायदे यानि जो हमने आपसे दो वचन (तोहफे के रूप में) मांगे थे कि आप सब ‘‘तीन वचनों पर पक्के रहना व 100 % अपने सतगुरु पर दृढ़ यकीन रखना।’’ आप इन वायदों पर 100% पक्के रहना, सतगुरु राम अन्दर-बाहर की खुशियों से आपको मालो माल रखेंगे। हमने आपसे जो तीन नए मानवता भलाई के काम शुरु करवाए थे कि खाने के समय पहली रोटी गऊ या जीव जन्तुओं को खिलाएं व घरों में तिरंगा लगाएं, यह दोनों काम तो शुरू कर दिए होंगे। देश जो आजादी का 75वां ‘‘अमृत-महोत्सव’’ मना रहा है तो आप सबने भी उसमें शामिल होकर ‘‘तिरंगे’’ को घरों, गाड़ीयों पर लगाना व लहराना है तथा ‘‘तिरंगे’’ को सैल्यूट करते हुए, लहराते हुए का ‘‘फोटो’’ वीडियो सोशल मीडिया पर भी डालें ताकि जिन स्वतंत्रता सैनानियों की कुर्बानीयों से हमें ‘आजादी’ व तिरंगा नसीब हुआ है उनका बहुत-बहुत सत्कार व अभिनन्दन हम कर सकें। मानवता भलाई का तीसरा काम हम जब आएंगे, तब शुरू करवाएंगे।
हमने खबरों में सुना कि गऊओं को एक भयानक बिमारी लग गई है जिससे बहुत गऊएं मर रही है। हम सतगुरु जी से प्रार्थना करते है कि वो इस बीमारी की दवाई किसी डाक्टर के दिमाग में बता दें या अपनी ‘कृपा’ से गऊ माता को निरोग कर दें। हमारे प्यारे बच्चो, अब हमने यानि शाह मसतान जी, शाह सतनाम जी, सन्त गुरमीत 3 IN 1 MSG गुरु के रूप में प्रभु की कृपा दृष्टि से मूसलाधार खुशियां शुरू कर दी हैं जो बढ़ती ही जाएंगी। ‘वचन’ ‘दात’ ‘परमार्थ’ सिर्फ और सिर्फ गुरु के ही होते हैं व गुरु ही करवाता है। हम एमएसजी के रूप में प्रभु से आप सब को ‘रूहानी, नूरानी, जिस्मानी व दुनियावी’ खुशियां दिलाते थे, दिला रहे हैं व दिलाते ही रहेंगे ही रहेंगे। आशिर्वाद।
दासन दास
M
S
G
10.8.2022

पूज्य गुरु जी का 12वां प्रेम भरा रूहानी पत्र

saintdrmsg

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार व सेवादारों सबको ‘महापरोपकार दिवस’ की बहुत-2 बधाईयाँ व आशीर्वाद।
धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा
हमारे करोड़ों प्यारे व आँखों के तारे बच्चो, आप सब के सिरों पर हमारे दोनों हाथों से ‘आशीर्वाद’। आप सबको हम याद नहीं करते क्योंकि एक पल भी आपको भुलते ही नहीं हम। हर समय आप सबके लिए परम पिता शाह सतनाम व शाह मसतान जी से, हम आपके हर अच्छे कार्य व सेहत के लिए प्रार्थना करते रहते हैं। जो भी सेवादार व साध-संगत ‘अगस्त’ व ‘सितबर’ में अलग-अलग जगहों, आश्रमों में, ‘नामचर्चाओं’ में शामिल होकर खुशियां मनाते हो, सतगुरू जी हर बार आपको ‘भण्डारों’ की नई-2 खुशियां प्रदान करें व सेवा सुमिरन में मन लगवाएं।

हम सुबह 4 बजे से 5:30 AM व शाम को 6 से 7:30 PM के बीच में आप सबके लिए, MSG गुरू रूप में स्पेशल प्रार्थना करके ‘रहमतें, खुशियां’ भेजते रहते हैं रोजाना। जो भी इस समय पर (हमें दिए दो वायदों पे पक्का रहके) थोड़ा सुमिरन करेगा, उसे हम एमएसजी के रूप में ‘नूरानी’ नजारे, परम पिता परमात्मा से जरूर व जल्दी दिलवाएंगे।

हमारे प्यारे बच्चो, हमने MSG के रूप में जब से डेरा सच्चा सौदा बना है तबसे लेकर आज तक आप सबको हमेशा राम-नाम से, मानवता व सृष्टि के भलाई के लिए व अच्छे कर्म व नि:स्वार्थ भावना से सबसे प्रेम करने के लिए प्रेरित किया था, कर रहे हैं व हमेशा करते रहेंगे। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज हम आप सब बच्चो से, आप के पवित्र दिवस, एक प्रण करवाना चाहते हैं कि ‘‘आप हमारे करोड़ो प्यारे बच्चे सदैव एकता रखेंगे व अपने एमएसजी गुरू के वचनों को 100 प्रतिशत मानेंगे।’’ हाथ खड़े करें। नारा लगाकर हाथ नीचे कर लें। सतगुरू जी आपको नई खुशियां व आप सबकी सबसे बड़ी मांग जल्द से जल्द पूरी करें। आशिर्वाद।

हमारे प्यारे बच्चो, हमने समाज से बुराईयाँ व नशों को छुड़ाने का जो कार्य एमएसजी गुरू के रूप में शुरू कर रखा है, हमें बहुत ज्यादा खुशी व गर्व है कि आप सब इन कार्यों को तन, मन व धन से व पूरी लगन से इन कार्यों को बढ़-चढ़ के पूरा करने में दिन-रात लगे हैं। हम एमएसजी गुरू रूप में आपको यह वचन देते हैं कि जैसी सेवा आप करें, सतगुरु राम से, आपको उससे लाखों गुणा बढ़ कर ‘बरकतें’ व खुशियां दिलवाएंगे। दोनों जहां की खुशियों के ढेर आपके तन व घरों में लगवाएंगे। आशीर्वाद।

-दासन दास
-गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
22-9-2022
MSG

नए साल पर आया पूज्य गुरु जी का 13वां रूहानी पत्र

13th Letter of Saint Dr. MSG

हमारे प्यारे बच्चों, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारों व सेवादारों,
आशिर्वाद। धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
हमारे प्यारे करोड़ों बच्चो, आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी के अवतार माह की बहुत-बहुत बधाई हो व हर दिन नई-नई खुशियाँ ले कर व आशिर्वाद ले कर आए आप सबके लिए। नए साल की भी आप सबको बहुत-बहुत बधाई व आशिर्वाद। परम पिता प्रमात्मा, आप सबकी जायज माँग पूरी करें जल्द से जल्द।
हमारे दिल के टुकड़े, अखियौं के तारे व जान से भी प्यारे हमारे करोड़ों बच्चों, जब हम यूपी 40 दिन रहे तो आप सबने नशा व बुराईयाँ छुड़वाकर लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा, यह सेवा बहुत ही महान व सर्वश्रेष्ठ है। हम आपके गुरु होने के नाते आपको वचन करते हैं कि जिसने ‘एक’ भाई बहिन का नशा व बुराई छुड़वाने की सेवा की, प्रभु उसे अन्दर-बाहर से सैकड़ों खुशियाँ प्रदान करेंगे। आशिर्वाद। ऐसे ही एमएसजी आईटी विंग व सेवादारों ने अगर एक का भी फोन, सत्संग से जोड़ा, उसे भी प्रभु नई-नई खुशियाँ दे। आशिर्वाद।
हमारे प्यारे बच्चों, सुनने में आ रहा है कि ‘कोरोना’ फिर से सिर उठा रहा है तो आप सब सचेत रहें, मास्क जरूर लगाएं व निंबु, संतरा, मोसमी, आँवला व पनीर का प्रयोग करें व जैसा सरकारें निर्देश दें उनको जरूर मानें। हम ‘सैन्टर सरकार’ को भी बहुत-2 साधुवाद कहते है जो ‘ड्रग’ को कण्ट्रोल करने के लिए कदम उठा रही है। हम व हमारे सारे बच्चे भी उनका ‘ड्रग रोकने’ की मुहिम में पूरा-पूरा साथ देंगे व ‘डेप्थ कम्पेन’ को जोर शोर से आगे बढ़ाते रहेंगे। आप सब बच्चे जो ‘नामचर्चा’ कर रहे हैं अगर उनमें कोई नशा छोड़ने आता है तो हम एमएसजी गुरु रुप में प्रभु से प्रार्थना करके वचन करते है कि नशा छोड़ने वाला ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ नारे का जाप करे ‘तीन परहेजों’ का पालन करे तो नशा छुट जाएगा पर सत्संग होते ही ‘गुरूमन्त्र’ जरूर ले ले।
हमारे प्यारे बच्चो, एक बार फिर हम आपको वचन करते हैं कि हम ही गुरु थे हम ही गुरु हैं व हम ही गुरु एमएसजी रहेंगे। मानवता व सृष्टि की भलाई व साध-संगत के लिए सेवा, सुमिरन व एकता के वचन, (साक्षात देह रुप में) आपके सामने आ कर गुरु रुप में हम ही करेंगे। और कोई आपको कुछ भी कहे आप उनकी बातों में मत आना। बेगर्ज प्रेम, सेवा व अखण्ड ‘नाम का जाप’ जो भी करेंगे, हम एमएसजी गुरु रुप में वचन देते हैं कि प्रभु उनकी सबसे बड़ी जायज माँग व हर जायज माँग जरुर पूरी करेंगे। हम गुरु रुप में यह भी वचन देते हैं कि आप अगर दृढ़ यकीन व तीन वचनों पर पक्के रहेंगे तो प्रभु आपको अन्दर बाहर की रूहानी तन्दरुस्ती देंगे। आशिर्वाद।

दासन
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
MSG
30-12-2022

पूज्य गुरु जी का 14वां रूहानी पत्र

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबन्धक सेवादार व सेवादारो,
सबको धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा व बहुत-बहुत आशिर्वाद।
हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, हमने यूपी सत्संग में कहा था कि हमने

25 मार्च 1973 को ‘गुरुमन्त्र’, सच्चे दाता सतगुरु शाह सतनाम जी से लिया था, तो इस दिन को ‘MSG’ भंडारे के रूप में मनाया करेंगे पर आप सबको यह जानकर और भी खुशी होगी कि इसी महीने में ही शाह सतनाम जी व शाह मस्तान जी दाता ने भी गुरुमन्त्र लिया था। अब 25 मार्च के दिन को ‘‘MSG गुरुमन्त्र भण्डारा’’ मनाया करेंगे तो आप सबको ‘‘MSG गुरुमन्त्र भण्डारे’’ की बहुत-2 बधाई व आपको व आपके परिवारों को, हम ऐसा आशिर्वाद देते हें कि सबको नई-2 रूहानी खुशियाँ मिले।

प्यारे बच्चो, इस बार यूपी में हम 40 दिन रहे, वो आप सबने मिलकर हमें ‘भण्डारे’ की खुशी में जो दो बहुत ही बड़े ‘तोहफे’ दिए। पहला तोहफा पूरे हरियाणे को साढ़े पाँच घंटों में ‘सफाई महा अभियान’ चलाके पूरा साफ किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है पर फिर आपने हरियाणा से 8 गुणा बड़े राजस्थान को मात्र साढ़े छह घंटों में साफ करके अद्भुत, बेमिसाल, सफाई रूपी ‘महायज्ञ’ को पूरा कर दिखाया। हम आपके इन तोहफों का कोई देन तो नहीं दे सकते पर फिर भी आपके गुरु होने के नाते परम पिता प्रमात्मा से यह प्रार्थना करते हें कि आपने अपने-2 घर से जितनी किलोमीटर दूर जाकर यह सेवा की है, एक-एक किलोमीटर के बदले प्रमात्मा आपको एक-एक अलग सी खुशी व एक-एक आपके काम धन्धे में लाभ दें। सतगुरु जरूर देंगे, बस आप वचनों पर पक्के रहना व दृढ़ यकीन रखना।

सतगुरु की प्यारी साध-संगत जी, आपने ही पहले राजनीतिक विंग बनाया था और अब भंग भी आपने किया हमारा आर्शिवाद तो पहले भी था अब भी है। हम आपको फिर से एक बार कहना चाहते हैं कि हम ही आपके गुरु थे, हैं और हम ही आपके MSG गुरु रहेंगे। गुरु होने के नाते हम अपने साढ़े छह करोड़ बच्चों को वचन कर रहे हैं कि आप सब एक बनके रहना, ‘एकता रखना’। अपने गुरु (हमारे) के अलावा, किसी भी बातों में आकर अपनी एकता ना तोड़ना। हम MSG गुरु रूप में आपको वचन देते हैं कि मानवता भलाई व हर अच्छे काम में आपका साथ देंगे व मार्गदर्शन करते रहेंगे। हमारे प्यारे बच्चो, आप हमें जान से भी प्यार है। एक बार फिर से आप सबको MSG गुरुमन्त्र भण्डारे व महीने के लिए बहुत-2 आशिर्वाद।
आपका एमएसजी गुरु
दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
24-3-2023

 पूज्य गुरु जी का 15वां रूहानी पत्र

With the initiation of 157th Welfare Work, 15th Pious Letter by Saint Dr. MSG- Guru Ka Patra 27th April 2023 - Dera Sacha Sauda

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो व सेवादारो, आप सबको 75वे ‘स्थापना दिवस’ व 16वे ‘जामे इन्सां गुरु का दिवस’ की बहुत-बहुत बधाई व बहुत-बहुत आशिर्वाद। धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।

हमारे जान से भी प्यारे करोड़ों बच्चो, आप सब अपने-अपने गांव व ब्लॉकों में जो ‘नामचर्चा’ कर रहे हैं उसके लिए हम परम पिता परमात्मा से ये प्रार्थना करते है कि वो आपको इसका ‘फल’ आगे से सैकड़ों गुणा बढ़ कर दें व जो आप ‘डेरों’ में आकर ‘नामचर्चा सत्संग’ सुनते है व सेवा करते हैं इसका ‘फल’ आपको, हर बार हजारों गुणा बढ़के दें। परम पिता जी आपको बहुत-बहुत खुशियां रूपी ‘फल’ जरूर देंगे।

हमारे प्यारे बच्चो, जैसे आपको पता ही है कि हम आपके M.S.G गुरु 1948 से ही सभी धर्मों का सत्कार करते हैं व ऊंच-नीच, जात-पात का भेदभाव नहीं करते तो आप सब भी हमारी उपरोक्त बातो को मानते है पर जो 100 प्रतिशत इन बातों को मानेगा, परम पिता शाह सतनाम जी शाह मस्तान जी उन्हें तंदरूस्ती व रूहानी ताजगी बख्शेंगे। प्यारे बच्चो भंडारे के इस शुभअवसर पर एक नया मानवता भलाई का कार्य शुरू कर रहे हैं। आप रोजाना या 7 दिन में 3 बार आप अपने बच्चों को मानवता व मानवता भलाई, सृष्टि की भलाई के बारे में शिक्षा देंगे, प्यार से समझाएंगे। इस कार्य का नाम है ‘उत्तम संस्कार’ आप हाथ खड़े करे। नारा लगाएं। हाथ नीचे कर लें। सतगुरु जी आप सबको बहुत-बहुत नई खुशीयां दे व आपकी सबसे बड़ी जायज मांग जल्द से जल्द पूरी करे, वो जरूर से जरूर पूरी करेंगे।

हमारे अति प्यारे बच्चो, आप सब हमारी यानि आपके MSG गुरु की बात मानते हुए नामचर्चा व नामचर्चा सत्संग में एकता व एक रहने का व अपने गुरु के ही बने रहने का प्रण करके नारा लगाते हो तो हम भी आपको वचन देते हैं कि हम ही आपके MSG गुरु थे, है व रहते हुए, आपके इस प्रण के बदले हर बार परम पिता परमात्मा से आपको नई-नई रूहानी, नूरानी व दुनियावी खुशियां दिलवाते रहेंगे व आपके साथ व देहरूप में सामने आकर आप सबका मार्गदर्शन करते रहेंगे। शाह मसताना जो दाता ने 1948, 29 अप्रैल को नींव रखने के बाद, मई में पहला सत्संग डेरे में किया था तो मई के आखरी रविवार को ‘’सत्संग भंडारा’’ मनाया करेंगे।

आशिर्वाद
आपका M.S.G. गुरु
दासन दास

पूज्य गुरु जी का 16वां शाही पत्र | Saint Dr MSG

16th Royal Letter

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारों व सेवादारों, आप सबको ‘सत्संग भण्डारे’ की बहुत-2 बधाईयाँ व आशिर्वाद। धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा।

हमारे जान से भी प्यारे करोड़ों बच्चो, साँई दाता रहबर शाह मसताना जी व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की Body में हमने जितने वचन किए थे वो पूरे हो चुके हैं, पूरे हो रहे हैं व 100% पूरे होंगे। अब एमएसजी के रूप में भी हमसे जो वचन सतगुरु जी ने करवाए, कर रहे हैं व करवाएंगे वो भी 100% पूरे होंगे। बच्चो आप चिन्ता ना किया करो। परम पिता प्रमात्मा, आप सबकी पुकार सुन रहे हैं व जल्दी पूरी भी करेंगे। आप सब सुमिरन, अखण्ड सुमिरन तथा नाम चर्चा व ‘नाम चर्चा सत्संग’ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करो। परहीत प्रमार्थ व बढ़-चढ़ कर सेवा किया करो। मालिक जल्द से जल्द आपकी जायज माँग जरूर से जरूर पूरी करेंगे।

हमारे प्यारे बच्चो, आप सब ‘स्थापना दिवस भंडारे व जामें इन्सां गुरु का’, 29 अप्रैल को एक करोड़ से भी ऊपर शामिल हुए। हम आपके MSG गुरु परम पिता प्रमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उस भण्डारे (29 अप्रैल) व इस सत्संग भंडारे में आए हमारे सारे बच्चो की हाजिरी अनामी में लगाएं व अनामी की खुशियां यहां भी प्रदान करें। सतगुरु जी बढ़ कर खुशियां जरूर देंगे। जितने भी सेवादारों ने सेवा की व कर रहे हैं, उन्हें दुगुनी अनामी की खुशियां सतगुरु जी जरूर देंगे व नाम सुमिरन में मन लगेगा।

”वचनों पे पक्के रहकर, जो माँगोगे MSG गुरु से, वो प्रभु से प्रार्थना कर सब दिलवाएंगे। समुन्द्र इतने देंगे दया मेहर के, झोली दामन छोटे पड़ जाएंगे।”

प्यारे बच्चो, ऐसा कोई पल नहीं होता जब हम आपको याद ना करते हों और हर पल आप सबके लिए सतगुरु जी से प्रार्थना करते रहते हैं। आप जब अपने MSG गुरु का पत्र सुन कर व पढ़ कर, बैराग में आ जाते हैं वो आँसु आपके ‘हीरो’ से भी अनमोल होते हैं व प्रभु उन्हें अपने ‘चरण कमलों’ में मन्जुर करके, आपको अपनी कृपा से तुरन्त मालामाल कर देते हैं क्योंकि आपको वैराग में देख, आपका यह MSG गुरु भी भावुक हो जाता है व आप सबके लिए परम पिता प्रमात्मा से प्रार्थना करके आपको ज्यादा से ज्यादा खुशियाँ दिलवाता है। आप सबसे रूबरू होने की तड़प में, आपका अपना MSG गुरु, दासन दास,
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
27.05.2023

msg-1

साध-संगत जी पूज्य गुरु जी का आया 17वां शाही पत्र, जल्दी देखें

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार व सेवादारो, आप सबको ‘‘महापरोपकार भंडारे’’ 33वें की बहुत-बहुत बधाई व बहुत-2 आशिर्वाद। ”धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” ”अखण्ड सुमिरन” व सप्ताह में ”दो नामचर्चा” जरूर करा करें।

 हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, आज आपको हम इस ”भण्डारे” की शुरूआत की कुछ बातें बताने जा रहे हैं। 22.9.90 की वो रूहानी, नूरानी शाम, जब मेरे ”कुल मालिक” ”सतगुरु जी”, ”शाह सतनाम जी दाता” ने हमें ”नूरानी गुफा” में अपने रू ब रू बिठाया। सबसे पहले ‘‘दाता जी” ने वचन फरमाए ’’आप (दास को) ठीक हो। सारा परिवार ठीक है?’’ दास ने कहा ‘‘सतगुरु जी’’ आपकी कृपा है। फिर ”दाता” जी ने बापू जी को फरमाया ’’आपने कुछ कहिना है?” बापू जी हाथ जोड़ कर कहिने लगे ‘’पिता जी, मेरा सब कुछ तो ‘ये’ (दास) ही हैं ‘ये’ अब आपके हो गए तो आप हमारा घर, जमीन जायदाद सब ले लो जी और डेरे में एक कमरा दे दो जी। हम भी यहीं रहकर सुबह शाम आपके व इनके दर्शन करते रहेंगे। यह सारी बातें सुनकर ‘दाता जी’ बहुत खुश हुए व वैराग्य में आकर वचन फरमाए ‘‘बेटा (बापू जी को) तेरा सबसे कीमती व इकलौता खज़ाना तो हमने आप से ले ही लिया है और कुछ नहीं चाहिए।

आप इन छोटे-2 बच्चों की संभाल करना। हां आप जब भी हमें (अपनी व दास की तरफ इशारा करके) बुलाओगे या याद करोगे तो हम आपके पास आ जाया करेंगे।” फिर ‘‘दाता जी’’ ने दास को अपने पास बैठा कर आशिर्वाद देते हुए फरमाया कि आज से ही हम इन्हें दोनों जहाँ का रूहानी खजाना देकर इन्हें रूहानियत से मालामाल करते हैं। आज से ‘ये’ ही सारा ‘रूहानियत’ का कार्य किया करेंगे।” यह कर ‘‘दाता जी’’ ने दास के सिर पर अपना ”कर कमल” रखा व कन्धा थपथपाया। दास यह सब सुन व देख कर वैराग्य में आ गया। फिर दास ने ”दाता जी” से अर्ज की कि दास तो अभी बहुत छोटा है इसलिए ‘आप जी’ साथ रह कर साथ बैठ कर सारे कार्य करवाएं जी।

”दाता” जी ने खुश होकर फरमाया ‘‘हम तेरे साथ बैठ कर सब कार्य करवाएंगे’’ फिक्र ना कर आपां ही सब काम करेंगे। फिर 23-9-90 को ‘‘दाता जी’’ ने साध-संगत के सामने ‘‘नूरानी कर कमलों से दास के गले में हार डाला व प्रसाद खिलाते समय वचन किए ‘‘ अबसे तू नहीं तेरे में ‘‘हम’’ काम करेंगे। हम थे हम हैं व हम ही रहेंगे।’’ यह वचन ‘‘दाता जी’’ ने कई बार सेवादारो व साध-संगत को किए व यह भी वचन किए ‘‘इस Body (दास) में हम कम से कम 50-60 साल रूहानियत का कार्य करेंगे।’’ तो हमारे करोड़ो प्यारे बच्चो हम आपके M.S.G. गुरू आपको वचन देते हैं कि ‘‘हम सतगुरु राम से खुशीयों, समुन्द्र, आपकी सबसे बड़ी ”मांग” व एकता की बात (आपके विच आके पूरी करे) ’’ पूरी करवाएंगे। राम जी जल्द ही पूरी करेंगे। आशिर्वाद

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।