Maharashtra: विदर्भ के सेवादारों का छोटा सा प्रयास, पक्षियों को भीषण गर्मी से निजात!

Maharashtra News
Maharashtra: विदर्भ के सेवादारों का छोटा सा प्रयास, पक्षियों को भीषण गर्मी से निजात!

विदर्भ। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 162 मानवता भलाई कार्यों में सृष्टि के सभी जीवों के उद्धार के कार्य करते हैं, उसी में 42वें नम्बर कार्य में ‘पक्षी उद्धार’ कार्य हेतु उनके लिए सार्वजनिक स्थानों, घरों की छतों पर और पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी, चोगा रखना आदि।

ताकि जो पक्षी इस भीषण गर्मी में दाना-पानी मिलना बहुत मुश्किल होता है तो पक्षी ये चोगा खाएं, पानी पिएं और अपना जीवन यापन कर सकें। इसी क्रम में महाराष्ट्र के विदर्भ से ब्लॉक नागपुर से बहन बिमला इन्सां , ममता इन्सां, रीना इन्सां और ब्लॉक किसाननगर से बहन शारदा इन्सां और ब्लॉक धनौरा से भाई गणेश इन्सां ने अपने घरों में पक्षियों के लिए चोगा रखने के लिए सकोरे में दाना पानी रखा। Maharashtra News

Viral News: खाने का ऑर्डर एक लाख का, बिल ‘भुगतान’ को बच्चा छोड़ा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here