Haryana School: बच्चों की हुई मौज, हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, जानिये क्या है मामला

Haryana School
Haryana School: बच्चों की हुई मौज, हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, जानिये क्या है मामला

भिवानी/कैथल (सच कहूँ/इन्द्रवेश/कुलदीप नैन)। School Time Changed: हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घंटे देरी से खुलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को दुर्गा अष्टमी है इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा ये फैसला लिया गया है। Haryana School

कैथल में निजी स्कूल 3 दिन रहेंगे बंद | Haryana School

  • आरटीए विभाग की कार्रवाई से नाखुश स्कूल संचालकों ने किया ऐलान
  • 4 दिन में 17 बसें इंपाउंड, 17 के चालान, 2 लाख जुर्माना

कैथल। महेंद्रगढ़ के कनीना में प्राइवेट स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत के बाद से ही कैथल आरटीओ विभाग एक्शन मोड में है। प्रशासन की प्रभावी कार्रवाई को देखते हुए निजी स्कूल संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। यहाँ तक कि छुट्टी के दिन भी प्रशासन ने स्कूलों में पहुंचकर कार्रवाई की। आरटीओ विभाग की इस ताबड़तोड़ कारवाई के विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने विरोध में जिले के सभी स्कूल 3 दिन तक बंद करने का एलान कर दिया। जिस कारण सोमवार को आरटीओ विभाग ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। Haryana School

बता दें कि आरटीए विभाग की टीम द्वारा पिछले 4 दिनों से कैथल में लगातार स्कूल बसों की फिटनेस प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी और कार्रवाई करते हुए करीब 80 बसों की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान विभाग के अधिकारियों को अनेक खामियां स्कूल बसों में मिलीं और इनके चलते 17 स्कूल बसों को इंपाउंड किया गया और 17 ही बसों का चालान काटे गए। आरटीए विभाग द्वारा स्कूल संचालकों पर कड़ी कारवाई करते हुए करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विभाग ने बताया कि जो स्कूल संचालक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनकी स्कूल की बसों को जब्त कर लिया जाएगा। इसी कड़ी में आरटीए विभाग ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसमें सभी स्कूल बसों की जांच की जा रही है।

बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। ये अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी स्कूल संचालक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनको किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जो स्कूल कह रहे हैं कि समय नहीं दिया गया तो अब तक वो स्कूल क्या कर रहे थे? अगर कोई स्कूल बसों को वर्कशॉप तक ले जाना चाहता है तो उनको इसकी छूट रहेगी, लेकिन बसों में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Haryana School
                                                                                                  -गिरीश चावला, आरटीए कैथल
निजी स्कूल संचालकों द्वारा 3 दिन तक स्कूल बंद रखना गलत है। उनको इस बारे में बातचीत करके समझाया जाएगा। स्कूल बसों को लेकर शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हमने सभी स्कूलों से परफोर्मा मांगा है। आज सभी के साथ मीटिंग करके भी निर्देश दिए गए हैं कि अपनी बसों को दुरुस्त करवाएं और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों की पालना जरूर करें।
                                                                                     -विजयलक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल

सैनिक स्कूल की बस पर सर्वाधिक जुर्माना

कागजात पूरे न होने और अन्य कमियां मिलने पर सैनिक स्कूल की बस का सबसे ज्यादा 26 हजार रुपए का चालान कटा। दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस का 11 हजार, शैमरॉक को 1500, हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल 11500, आरकेएसडी स्कूल की दो बसों का कुल 14 हजार, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की तीन बसों का कुल 7500, माइलस्टोन स्कूल की बस का 11 हजार रुपए का चालान काटा। इसके अलावा इंडस स्कूल की बस का 11 हजार रुपए, बाल विकास स्कूल 16500, एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी की बस का 7 हजार रुपए व महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी की बस का 11 हजार रुपए का चालान काटा गया।

यह भी पढ़ें:– सरकार सरल करे स्वास्थ विभाग की डगर: डॉ विश्व बंधु जिंदल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here